Fake News: 31 मार्च तक सभी ट्रेन कैंसिल, जानिए क्या कहा इंडियन रेलवे ने?

Indian Railways says report on cancellation of trains from 31 March misleading
Fake News: 31 मार्च तक सभी ट्रेन कैंसिल, जानिए क्या कहा इंडियन रेलवे ने?
Fake News: 31 मार्च तक सभी ट्रेन कैंसिल, जानिए क्या कहा इंडियन रेलवे ने?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ल। क्या देश में कोरोना के बढ़ते कहर के चलते रेलवे ने 31 मार्च तक सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया है? सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ कई खबरों को सर्कुलेट किया जा रहा है।वॉट्सऐप, मैसेजेस समेत अन्य मैसेंजरों पर इस जानकारी के सामने आते ही लोग अपने करीबियों को फोन करने लगे और उनसे मामले की सच्चाई जानने की कोशिश करने लगे। 

हालांकि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एजेंसी प्रेस इंफॉरमेशन ब्यूरो ने इन खबरों को भ्रामक बताया है। प्रेस इंफॉरमेशन ब्यूरो के अनुसार यह खबर पुरानी है। उनका कहना है कि 31 मार्च 2021 के संदर्भ में इसे गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। रेलवे ने 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द करने का कोई फैसला नहीं किया है। इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ट्रेन में यात्रा के दौरान सोने वाले यात्रियों से अतिरिक्त किराया वसूलने की भी बात कही जा रही थी। इस खबर का भी पीआईबी ने ट्वीट कर खंडन किया था।

 

 

 

Created On :   15 March 2021 10:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story