- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- Fake news: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख...
Fake news: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इंटरनेट सेवाएं बंद, जानें क्या है अमित शाह के इस वायरल ट्वीट का सच
डिजिटल डेस्क। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बॉर्डर पर तनाव का महौल जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर आए दिन इनसे जुड़ी वीडियो, फोटो और पोस्ट गलत दावें के साथ वायरल होती रहती हैं। पिछले कुछ दिनों से गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट बताकर एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस ट्वीट में लिखा है जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इंटरनेट सेवाएं बंद की जा रही हैं।
किसने किया शेयर?
कई ट्विटर यूजर ने इस तरह के दावे किए हैं -
Breaking
— Prof Hari Om (@DostKhan_Jammu) June 28, 2020
Radical Islamists order Muslims to set up village/mohalla/town committees to make sure that no non-Kashmiri cud stay in Kashmir ask them to boycott tehsildars socially if they issue JK domicile certificates to any non-Kashmiri in Kashmir.
Mr HM @AmitShah ,
Act b4...
Why BJP govt playing 20 20 with the people of jk UT.
— ꧁༒☬ⒶⓗⓐMəⓓ☬༒꧂əⓓ (@Ahamed6787) June 29, 2020
Why they can"t restored 4g internet services in jk.They don"t know the people"s of jk are suffering frm study business #coronavirus due to cause of 4g internet service #restore4ginternet@AmitShah @PMOIndia @RahulGandhi pic.twitter.com/VH3pH3KqrB
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने पड़ताल में पाया कि, जिस ट्वीट को गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट बताया जा रहा है, वो उनके द्वारा किया ही नहीं गया है। दरअसल वायरल ट्वीट में तारीख 21 जून, 2020 लिखी हुई है। हमने अमित शाह का ट्विटर हैंडल चैक किया, पर हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला। गृह मंत्री के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट Office of Amit Shah से भी इस तारीख में इस तरह का कोई ट्वीट नहीं किया गया है। वहीं गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने खुद ट्वीट करके वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट को फर्जी बताया है।
Claim : A tweet is circulating in the name of Union Home Minister mentioning fixed line broadband and internet in JK and Ladakh to be snapped.#FactCheck : This tweet is #fake. No such tweet has been done from Union Home Minister’s twitter handle.@PIBFactCheck @DDNewslive pic.twitter.com/2OUlZqBqZK
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) June 30, 2020
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट बताकर वायरल किया जा रहा स्क्रीनशॉट फर्जी है। हाल के दिनों में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख में इंटरनेट सेवाएं बंद करने जैसा कोई बयान नहीं दिया है और न ही कोई ट्वीट किया है।
Created On :   1 July 2020 5:43 PM IST