- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- Fake News: पाकिस्तान में हिंदुओं पर...
Fake News: पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई?
डिजिटल डेस्क। फेसबुक पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बुजुर्ग दंपति के साथ कुछ लोग मारपीट और जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर साथ ले जाते दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ सुरक्षाकर्मी अत्याचार कर रहे हैं।
किसने किया शेयर?
वीडियो को Ashish Awasthi ने शेयर किया है। पोस्ट पर कैप्शन है, "पाकिस्तान में अल्पसंख्यक #हिंदुओं पर अत्याचार करते पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी।" इनके पोस्ट को 16 हजार लोग शेयर कर चुके हैं। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो तीन साल पुराना है और दिख रहे बुजुर्ग दंपति का नाम मुहम्मद इदरीस और नसीम बीबी है। पड़ताल में हमें द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की 20 नवंबर 2017 की एक खबर मिली। प्रकाशित खबर के अनुसार मामला भूमि अधिग्रहण से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान नसीम बीबी और मुहम्मद इदरीस के साथ बदतमीजी की थी।
निष्कर्ष: यह साफ है कि वायरल वीडियो का पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार से कोई लेना-देना नहीं है।
Created On :   29 Jan 2020 8:10 AM GMT