- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- क्या दिल्ली हाईकोर्ट ने पृथ्वीराज...
क्या दिल्ली हाईकोर्ट ने पृथ्वीराज चौहान को राजपूत दिखाए जाने पर ऐतराज जताया है? जानें सच
- एबीपी न्यूज के नाम से वायरल ये स्क्रीनशॉट फर्जी है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर इन दिनों एबीपी न्यूज की ग्राफिक प्लेट वायरल हो रही है जिसमें ऊपर की तरफ BREAKING NEWS लिखा है, और नीचे की तरफ लिखा है, ‘दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा फिल्म में राजपूत नहीं दिखाया जाएगा, गुर्जर थे सम्राट पृथ्वीराज चौहान।‘
इस ग्राफिक प्लेट को शेयर करते हुए कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि हाईकोर्ट ने फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज को राजपूत ने दिखाने का आदेश दिया है। इसके पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि पृथ्वीराज चौहान गुर्जर जाति के थे। वायरल ग्राफिक प्लेट पर कई लोग विश्वास कर रहे हैं। इसका कारण प्लेट पर एबीपी का लोगो का होना है। इस ग्राफिक प्लेट के वायरल स्क्रीनशॉट को एक फेसबुक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘गुर्जर होने पर गर्व है’।
पड़ताल – हमारी फैक्ट चैक ने टीम ने इस वायरल स्क्रीनशॉट का सच जानने के लिए पड़ताल की तो हमें न एबीपी न्यूज की वेबसाइट और न ही इसके सोशल मीडिया हैंडल्स पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें हाईकोर्ट के ऐसे किसी आदेश का जिक्र हो।
इसके साथ ही हमें एबीपी न्यूज की हाल ही की खबरों में दो प्रकार की ब्रेकिंग न्यूज ग्राफिक प्लेट्स देखने को मिलती हैं। वायरल स्रीकेनशॉट में जिस ग्राफिक प्लेट का उपयोग किया है वो इन दोनों में से किसी से भी नहीं मेल खाता। वायरल शॉट से दोनों के फॉन्ट और स्टाइल पूरी तरह से अलग हैं।
एक और महत्वपूर्ण बात, वायरल स्क्रीनशॉट में एबीपी न्यूज चैनल का जो लोगो इस्तेमाल किया गया है वो पुराना है। चैनल का लोगो दिसंबर 2020 में बदल दिया गया था। इससे साफ होता है कि पुराने लोगो का उपयोग कर फर्जी खबर को सही बताया जा रहा था।
एबीपी न्यूज ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस वायरल स्री नशॉट को फेक बताते हुए, इस तरह की कोई भी खबर न प्रसारित करने की बात कही है।
abp न्यूज़ के नाम से एक फर्जी स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. ऐसी कोई भी खबर abp न्यूज़ पर प्रसारित नहीं की गई है.
देश-दुनिया की विश्वसनीय खबरों के लिए हमें फॉलो करें
FB - https://t.co/JR7bB49wcm
Instagram - https://t.co/aqv7WEBOLJ
YouTube - https://t.co/0If2rUr85L pic.twitter.com/0DeLSUZ4F4
— ABP News (@ABPNews) June 6, 2022
इस पड़ताल से साफ जाहिर होता है कि एबीपी न्यूज के नाम से वायरल ये स्क्रीनशॉट फर्जी है। दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से ऐसा कोई भी आदेश नहीं दिया गया है।
Created On :   7 Jun 2022 6:38 PM IST