Fake news: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल से हटाया 'BJP', जानें वायरल स्क्रीनशॉट का सच

Fake news: Social medias claim that jyotiraditya scindia is leaving the party was found Wrong in investigation
Fake news: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल से हटाया 'BJP', जानें वायरल स्क्रीनशॉट का सच
Fake news: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल से हटाया 'BJP', जानें वायरल स्क्रीनशॉट का सच

डिजिटल डेस्क। कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर प्रोफाइल के बायो से "BJP" हटा दिया है। इसकी जगह पर उन्होंने जनता का सेवक (पब्लिक सर्वेंट) और क्रिकेट प्रेमी लिखा है। बीते 2 दिनों से इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लोग यह दावा भी कर रहे हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया BJP छोड़ रहे हैं। 

किसने किया शेयर?
कई ट्विटर यूजर ने ज्योतिरादित्य के ट्विटर बायो का स्क्रीनशशॉट शेयर कर यह दावा किया कि सिंधिया किसी भी वक्त BJP छोड़ सकते हैं। उन्होंने अपनी ट्विटर बायो से BJP का नाम भी हटा दिया है। 

क्या है सच?  
बता दें कि सिंधिया ने अपनी ट्विटर बायो में कभी BJP लिखा ही नहीं था। इस आधार पर ज्योतिरादित्य के ट्विटर बायो का स्क्रीनशशॉट शेयर कर बायो से "BJP" हटाने का जो दावा किया जा रहा है वो सरासर गलत है। सोशल मीडिया पर जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, उनमें कोई भी ऐसा स्क्रीनशशॉट नहीं है, जिससे यह साबित हो सके कि सिंधिया ने पहले अपनी बायो पर BJP लिखा था।

वहीं सिंधिया की ट्विटर प्रोफाइल पिक में आप उनकी फोटो देख सकते हैं। इस फोटो में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का गमछा पहना हुआ है। यह गमछा सिंधिया ने पार्टी ज्वॉइन करते समय ही धारण किया था। यदि सिंधिया को ट्विटर के जरिए यह बताना होता कि वे पार्टी छोड़ रहे हैं तो वे अपनी ट्विटर प्रोफाइल से भाजपा के गमछे वाली तस्वीर भी हटाते। वहीं सिंधिया ने 6 जून की दोपहर को खुद ट्वीट कर इन खबरों को गलत ठहराया है। उन्होंने लिखा, सत्य के मुकाबले झूठी खबरें ज्यादा तेजी से फैलती हैं। 

इससे पहले 6 जून की सुबह सिंधिया ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए चुने गए भाजपा प्रभारीयों को बधाई दी है। वहीं इससे पहले सिंधिया ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए एक ट्वीट को रीट्वीट भी किया। तो इन सब बातों से यह तो साफ है कि, सिंधिया ने अब तक BJP का साथ नहीं छोड़ा है। 

निष्कर्ष : 
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर बायो में कभी BJP लिखा ही नहीं था। ऐसे में उनकी ट्विटर प्रोफाइल के आधार पर उनके पार्टी छोड़ने वाली खबरें सरासर गलत हैं। 

Created On :   6 Jun 2020 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story