- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- क्या अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी...
क्या अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों की हत्या का मजाक उड़ाया?
![Did Arvind Kejriwal make fun of the killing of Kashmiri Pandits? Did Arvind Kejriwal make fun of the killing of Kashmiri Pandits?](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/03/did-arvind-kejriwal-make-fun-of-the-killing-of-kashmiri-pandits_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। द कश्मीर फाइल्स कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म को सभी लोगों ने बेहद सराहा है, वहीं दूसरी तरफ अब यह फिल्म राजनीतिक रूप लेती दिख रही है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, गोवा, हरियाणा, गुजरात और उत्तराखंड समेत बीजेपी शासित ज़्यादातर राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसी को लेकर 24 मार्च को बजट सत्र के दौरान दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में फ़िल्म ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ का ज़िक्र किया था।
उन्होंने कहा कि फिल्म द कश्मीर फ़ाइल्स को टैक्स-फ्री ही करना है, तो इसे यूट्यूब पर डाल दो ये फिल्म सबके लिए फ्री हो जाएगी। अरविंद केजरीवाल अपने इस बयान से विवादों में फंसते हुए नजर आए और भाजपा ने केजरीवाल को टारगेट करते हुए दावा किया कि, उन्होंने कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचारों से इनकार किया है।
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्विटर पर 15 सेकेंड की एक क्लिप शेयर की। इस विडियो में पहले 8 सेकंड में AAP के सदस्यों को हंसते हुए देखा जा सकता है जिसके बाद केजरीवाल कहते हैं, “पोस्टर भी नहीं लगावाएंगे झूठी फ़िल्मों के” अमित मालवीय ने दावा किया कि दिल्ली के CM ने कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचारों पर आधारित फ़िल्म ‘द कश्मीरी फाइल्स’ को एक झूठ करार दिया।
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 25, 2022
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने घायल बच्चों की तस्वीरों के साथ सीएम केजरीवाल के संबोधन का एक स्क्रीनशॉट ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि “कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को झूठा बताना मतलब अपनी मां के चरित्र पर सवाल उठाना। आतंकवादियो का बचाव करके केजरीवाल ने देश के हर शहीद और सेना के जवानों को गाली दी है।
वीडियो की सत्यता
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पूरा वीडियो AAP के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है। 20 मिनट के संबोधन में वो आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव के बारे में बात करते हैं। वीडियो में कहीं भी केजरीवाल ने 1990 में कश्मीर में हुई हिंसा की बात को नहीं नकारा है। वीडियो की सत्यता को लेकर जब हमारी टीम ने जांच पड़ताल किया तो पाया कि भाजपा के कई सदस्यों ने बजट सत्र के दौरान दिल्ली विधानसभा में CM अरविन्द केजरीवाल के भाषण का कुछ हिस्सा गलत तरीके से शेयर किया।
वीडियो में अरविंद केजरीवाल ने झूठ पर आधारित होने की वजह से फिल्म ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ की आलोचना की। लेकिन उनके भाषण के किसी भी हिस्से को सुनकर ये नहीं कहा जा सकता कि उन्होंने कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार से इनकार किया या उनका मजाक उड़ाया। जब हमारी तरफ से वीडियो की सत्यता की जांच की गई तो मिला कि अमित मालवीय द्वारा अपलोड की गई वीडियो क्लिप में दो जंप कट हैं। इससे ही पता चलता है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।
Created On :   30 March 2022 8:50 PM IST