- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- Fake News: प्रियंका गांधी ने मंगाई...
Fake News: प्रियंका गांधी ने मंगाई मजदूरों के लिए बसें, जानें क्या है वायरल फोटो का सच?
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरस हो रही है। जिसमें हाईवें पर बसों की लंबी कतारें नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस महसाचिव प्रियंका गांधी ने मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया है। लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार बसों को चलाने की परमिशन नहीं दे रही है।
किसने किया शेयर?
फेसबुक पर फोटो को Deepak Bhati Chotiwala ने शेयर की है। पोस्ट पर कैप्शन है, #शर्मनाक, ये कोई जाम नहीं है। उत्तरप्रदेश में प्रियंका गांधी जी ने 1000 बस तैयार कर रखी है मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए लेकिन योगी जी परमिशन नहीं दे रहे। खबर लिखे जाने तक इनके पोस्ट को 957 लोग शेयर और तीन हजार से ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके हैं।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल फोटो पुरानी है। दरअसल फोटो पिछले साल प्रयागराज के कुंभ मेले में क्लिक की गई थी। तब यूपी सरकार ने 500 स्पेशल बसों की परेड कर गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
न्यूज वेबसाइट Financial Express ने 28 फरवरी 2019 को इसकी खबर प्रकाशित की थी।
निष्कर्ष: यह साफ है कि फोटो पिछले साल प्रयागराज कुंभ मेले में ली गई थी।
Created On :   20 May 2020 5:50 AM GMT