- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- कैप्टन अमरिंदर सिंह थामने वाले हैं...
कैप्टन अमरिंदर सिंह थामने वाले हैं बीजेपी का दामन! जानिए क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) चर्चाओं में बने हुए हैं। राजनीतिक गलियारों के अलावा सोशल मीडिया पर भी अफवाहों का बाजार गर्म नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि अमरिंदर सिंह बीजेपी (BJP) का दामन थामने की तैयारी में हैं। दरअसल, हाल ही में एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई है, जिसमें अमरिंदर सिंह, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर आने के साथ ही इस बात का दावा किया जा रहा है कि अमरिंदर सिंह बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं। लेकिन क्या पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह से जुड़ी ये खबरें और अटकलें सही हैं? क्या वाकई में वे बीजेपी से जुड़ने जा रहे हैं? आइए जानते हैं सच्चाई...
हुक्का बार में हिन्दू लड़कियों के साथ मुस्लिम लड़के होने का दावा है गलत
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ट्विटर व फ़ेसबुक पर कई लोग अमित शाह और अमरिंदर सिंह की हाथ मिलाते हुए तस्वीर शेयर कर रहे हैं। इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा जा रहा है-""कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द थाम सकते हैं बीजेपी का दामन, दिल्ली में की अमित शाह से मुलाकात।""
क्या श्रीनगर में 31 साल बाद मनाया गया गणेश उत्सव? जानें क्या है सच्चाई?
क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई ?
रिवर्स सर्च करने पर हमें पता चला कि, अमरिंदर सिंह और गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात की यह तस्वीर जून 2019 की है। 27 जून 2019 को दिल्ली में अमरिंदर सिंह ने करतारपुर गलियारे के निर्माण में हुई प्रगति के संबंध में अमित शाह से मुलाकात की थी। उस तस्वीर को खुद अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। उस दौरान दोनों के बीच राष्ट्रीय ड्रग नीति के बारे में भी चर्चा हुई थी।
Called on Home Minister @AmitShah ji to take up with @pid_gov the issue of constructing an overbridge on Ravi for #KartarpurCorridor. My demand for a National Drugs Policy has highlighted the issue @HMOIndia is working on a detailed coordinated strategy for Punjab JK. pic.twitter.com/E7cEFv8Ncd
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) June 27, 2019
निष्कर्स
निष्कर्ष के तौर पर अगर देखा जाए तो अब यह स्पष्ट हो गया है कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर लगभग 2 साल पुरानी है। वहीं इस विषय पर अमरिंदर सिंह ने अब तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया जिससे यह स्पष्ट हो कि वे बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं।
Created On :   20 Sept 2021 2:25 PM IST