फैक्ट चेक: UP के मिर्जापुर की वीडियो सांप्रदायिक दावे से की जा रही शेयर, 2022 में हुई थी एक ही समुदाय के लोगों में मारपीट

UP के मिर्जापुर की वीडियो सांप्रदायिक दावे से की जा रही शेयर, 2022 में हुई थी एक ही समुदाय के लोगों में मारपीट
  • यूपी की साल 2022 की वीडियो वायल
  • मुस्लिम समुदाय में हुई मारपीट
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तूल पकड़ रहा है। वीडियो में कुछ लोगों को एक महिला सहित अन्य लोगों को पीटते हुए देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि मुसलमान इलाके में हिंदुओं के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह भ्रामक है। वीडियो उत्तर प्रदेश का है जहां दोनों पक्ष मुसलमान ही हैं।

क्या हो रहा है वायरल?

'Shobhit Mishr' नामक फेसबुक यूजर ने 30 नवंबर को वायरल वीडियो शेयर कर दावा किया कि-ये वीडियो बांग्लादेश का नहीं, भारत का ही है बांग्लादेश में तो सनातनी की हालत तो दो कौड़ी की रह गयी है भारत के मुस्लिम बहुल क्षेत्रो में रहने वाले हिन्दूओ को यही सब देखने सहने को मिल रहा है।

यह भी पढ़े -क्या केंद्र सरकार 'फ्री मोबाइल योजना' के तहत देश के असमर्थ लोगों को मुफ्त मोबाइल फोन वितरित करेगी? जानें वायरल दावे का सच

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट निकालकर उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर 'Mirzapur Official' का फेसबुक अकाउंट मिला जहां 17 जनवरी 2022 को वायरल वीडियो से जुड़ी जानकारी पब्लिश की गई थी। पोस्ट में लिखा था- मिर्जापुर में दबंग ने कूड़ा फेकने के मामूली विवाद में लोहे की सरिया से महिलाओं को बेरहमी से पीटा। वीडियो बना रहे युवक पर भी सरिया से किया हमला। आरोपी के खिलाफ दर्ज, कटरा कोतवाली के इमामबाड़ा मोहल्ले के कुंजलगीर बाग की घटना।

'Mirzapur Police' के एक्स अकाउंट पर भी जानकारी दी गई कि यह विवाद एक ही समुदाय के लोगों के बीच हुआ।

Created On :   7 Dec 2024 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story