फैक्ट चेक: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की साल 2021 की तस्वीर हाल-फिलहाल की बता कर की जा रही शेयर, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की साल 2021 की तस्वीर हाल-फिलहाल की बता कर की जा रही शेयर, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई
  • मनमोहन सिंह से जुड़ा पोस्ट वायरल
  • साल 2021 की तस्वीर वायरल
  • जानें पूरा सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में एक शख्स को हॉस्पिटल के बेड पर देखा जा सकता है। लोग इस तस्वीर को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह मनमोहन सिंह के अंतिम समय की तस्वीर है। आपको बता दें कि, यह तस्वीर हाल फिलहाल की नहीं बल्कि सालों पुरानी है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Ambala News Updates' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट शेयर कर लिखा- दिल्ली : पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन। मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस दिल्ली AIIMS में भर्ती थे मनमोहन सिंह रॉबर्ट वाड्रा ने दी मनमोहन सिंह के निधन की जानकारी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पत्नी एम्स में मौजूद कुछ देर में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पहुंचेंगे AIIMS दिल्ली AIIMS के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान को तैनात।

यह भी पढ़े -क्या नई शिक्षा नीति 2020 के तहत अब दसवीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं होगा, जानें वायरल दावे का सच

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें zee news की वेबसाइट मिली। यहां वायरल तस्वीर से जुड़ी एक न्यूज रिपोर्ट मिली जिसे साल 2021 में पब्लिश किया गया था। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर मनमोहन सिंह की है जब वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हुए थे।

यह भी पढ़े -क्या बालिकाओं को स्कूटी खरीदने के लिए 'फ्री स्कूटी योजना' के तहत केंद्र सरकार 65 हजार रुपये की धनराशि दे रही है? जानें वायरल दावे का सच

Created On :   28 Dec 2024 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story