- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- क्या भारत में अस्थमा फैलाने के लिए...
फैक्ट-चैक: क्या भारत में अस्थमा फैलाने के लिए चीन भेज रहा खास किस्म के फटाखें? जानिए क्या है सच
- मैसेज हो रहा तेजी से वायरल
- पीआईबी ने किया दावे का फैक्ट चैक
- पीआईबी फैक्ट चैक ने बताई पूरी सच्चाई
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। गृह मंत्रालय के वरिष्ठ जांच अधिकारी के नाम से सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया गया है कि चीन ने भारत में अस्थमा फैलाने के लिए खास तरह के पटाखे बनाए हैं। जो कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से भी ज्यादा जहरीले हैं।
दावा
वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है कि खुफिया जानकारी के मुताबिक,चूकिं पाकिस्तान सीधे भारत पर हमला नहीं कर सकता इसलिए उसने भारत से बदला लेने की मांग की है। चीन ने भारत में अस्थमा फैलाने के लिए विशेष फटाखे बनाए हैं जो कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से भी ज्यादा जहरीले हैं। इसके अलावा भारत में आंखों की बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए विशेष रोशनी वाली सजावटी लैंप भी विकसित किए जा रहे हैं जो अंधेपन का कारण बनता है।साथ ही मैसेज में यह भी कहा गया है कि दीवाली में सावधान रहें और इन चीनी उत्पादों का उपयोग न करें।
पड़ताल
मैसेज में किए जा रहे दावे का फैक्ट चैक पीआईबी की टीम ने किया और अपने ट्वीटर हैंडल में जानकारी देते हुए बताया कि मैसेज में किया जा रहा दावा पूरी तरह से फर्जी है।
पीआईबी ने बताया दावे को फर्जी
पीआईबी फैक्ट चेक ने लिखा- गृह मंत्रालय के कथित अधिकारी के नाम से वायरल हो रहे एक मैसेज में दावा किया गया है कि चीन भारत में अस्थमा फैलाने और नेत्र रोग उत्पन्न करने के लिए विशेष किस्म के पटाखे और सजावटी लाइट्स भेज रहा है। यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। गृह मंत्रालय ने ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की है।
Created On :   14 Oct 2023 11:25 PM IST