- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- देहरादून में गाड़ियों के सीट कवर...
फैक्ट चेक: देहरादून में गाड़ियों के सीट कवर काटने वाले शख्स का वीडियो सांप्रदायिक दावे से किया जा रहा शेयर, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई
- देहरादून का वीडियो वायरल
- शख्स ब्लेड से काट रहा है सीट कवर
- घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में एक शख्स को बाइक और स्कूटी के सीट कवर को किसी नुकीली चीज से काटते हुए देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि मोहम्मद जुनेद ने इन सीट कवर को इसलिए काटा क्योंकि उसे अपने सीट कवर के बिजनेस को बढ़ाने का मौका मिल जाए। लोग वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें कि, यह घटना देहरादून की है और कवर काटने वाले शख्स का नाम श्याम अग्रवाल है।
क्या हो रहा है वायरल?
'अपने किसान भाई' नामत फेसबुक यूजर ने 24 दिसंबर को वायरल वीडियो शेयर कर लिखा- ये हैं मियां मोहम्मद जुनेद इसका रोड के पास में ही पंक्चर साटने और सीट कवर की दुकान है, अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए मियां साहब को एक तरकीब सूझी। उसने पास खड़े हुए वाहनों को पंक्चर करना शुरू कर दिया और ब्लेड से सीट कवर काट डाले, उसकी किसी ने विडियो बना कर वायरल कर दी, आप भी देखें शांतिदूत की करतूत!!!
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के स्क्रीनशॉट निकाले। फिर उसे गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें दिव्वाय कुमारी का आधिकारिक एक्स हैंडल मिला। उन्होंने अपने अकाउंट पर वायरल वीडियो को देहरादून का बताया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- उत्तराखण्ड मे नेहरूग्राम क्षेत्र मे यह व्यक्ति सडक किनारे खड़ी गाड़ियों पर सीट पर ब्लेंड मारता हुआ देखा गया है। जानकारी करने पर पता चला है किस इस व्यक्ति का कहना है की सड़क किनारे किसी भी तरह की गाड़ियां खड़ी नहीं होनी चाहिए। हालांकि जहां ये गाड़ियां खड़ी है वहां ना तो यह व्यक्ति रहता है ओर ना उसकी कोई दुकान है। ऐसे जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा दी गई। अब देखना होगा की इसकी पुलिस इस व्यक्ति पर कारवाही करती है या नहीं?
उत्तराखण्ड मे नेहरूग्राम क्षेत्र मे यह व्यक्ति सडक किनारे खड़ी गाड़ियों पर सीट पर ब्लेंड मारता हुआ देखा गया है। जानकारी करने पर पता चला है किस इस व्यक्ति का कहना है की सड़क किनारे किसी भी तरह की गाड़ियां खड़ी नहीं होनी चाहिए हालांकि जहाँ ये गाड़ियां ख़डी है वहाँ ना तो यह… pic.twitter.com/9wug1HFdKS
— दिव्या कुमारी (@divyakumaari) December 22, 2024
इसके अलावा वीडियो मेंं नजर आ रही एक स्कूटी का नंबर UK07 नजर आ रहा है। सर्च करने पर हमें पता चला की यह देहरादून का ही नंबर है। दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी देवेंद्र सती ने इस वीडियो के नेहरूग्राम के होने की पुष्टि की। यह रायपुर थाना क्षेत्र में आता है। रायपुर थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बता कि वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम श्याम अग्रवाल है।
Created On :   29 Dec 2024 1:23 PM IST