- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- बांग्लादेश की मस्जिद में हुई थी 2...
फैक्ट चेक: बांग्लादेश की मस्जिद में हुई थी 2 इमाम समर्थकों के बीच लड़ाई, वायरल दावा है पूरी तरह फर्जी
- हलाला के नाम पर वीडियो वायरल
- बांग्लादेश की मस्जिद में हुई थी झड़प
- रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक मस्जिद की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, मुसलमान आपस में लड़ रहे हैं। लोग इस वीडियो को अलग-अल शेयर कर दावा कर रहे हैं कि, यह घटना पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की है जहां हलाला को लेकर हिंसा भड़क उठी। यह भी दावा किया जा रहा है कि इसमें 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। आपको बता दें, इस घटना के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है। यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि कुछ महीने पुरानी है।
क्या हो रहा है वायरल?
एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर कर लिखा, "बांग्लादेश में खूबसूरत महिला का हलाला कौन करेगा को लेकर शुरू हुआ विवाद में अब तक 12 तबलीगी जमात के लोग 72 हूरों के पास पहुंच गए हैं।"
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट्स निकाले फिर उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें Briefly नामक यूट्यूब चैनल मिला जिसमें वायरल हो रही वीडियो अपलोड की गई थी। यह क्लिप 21 सितंबर 2024 को शेयर की गई थी। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बांग्लादेश की राजधानी ढाका की है जहां 2 इमाम के समर्थकों की आपस में लड़ाई हो गई थी। इस लड़ाई में किसी की मौत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, 50 लोग जख्मी हुए थे।
यह भी पढ़े -क्या आपको भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहर ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त हो रहे हैं? रजिस्ट्रेशन करने से पहले जानें सच
Created On :   24 Dec 2024 5:29 PM IST