- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी का...
फैक्ट चेक: AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी का वीडियो महाकुंभ से जोड़कर किया जा रहा वायरल, जानें क्या है क्लिप का सच?
- ओवैसी की वीडियो वायरल
- महाकुंभ में डुबकी लगाते आ रहे हैं नजर
- एआई क्रिएटेड वीडियो किया जा रहा शेयर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 जारी है। दुनियाभर से श्रद्धालु पवित्र स्नान करने आ रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता असदुद्दीन ओवैसी की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। क्लिप में ओवैसी को कुंभ में डुबकी लगाते हुए देखा जा सकता है। उनके आस-पास साधुओं को भी देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को असली समझ कर तेज से शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें कि, यह वीडियो असली नहीं बल्कि एआई की मदद से क्रिएट की गई है। इसका पता हमें तब चला जब हमने एआई डिटेक्टर टूल की मदद ली।
क्या हो रहा है वायरल?
'HINDU TANAWALA YOGESH' नामक एक्स यूजर ने 17 जनवरी को वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा कि- आओ अपने वंशजों के पाप धोने महाकुम्भ
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले क्लिप को ध्यान से देखा। वीडियो देखने में ही काफी फेक लग रही है। इसे बाद हमने एआई टूल की मदद ली ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। हमने वीडियो को एआई टूल हाइव मॉडरेशन पर अपलोड किया। इस टूल के मुताबिक, वीडियो 94.9 परसेंट फेक है।
इसके बाद हमने डीपवेयर टूल की भी मदद लेते हुए वीडियो अपलोड की। इस टूल के मुताबिक, 98 परसेंट संभावना है कि वीडियो फेक है। इससे यह साफ होता है कि, जिस वीडियो को लोग असली समझ कर शेयर कर रहे हैं वह एआई की मदद से बनाई गई है।
Created On :   21 Jan 2025 1:23 PM IST