फैक्ट चेक: पिटता हुआ नजर आ रहा ये शख्स नहीं है अंबेडकर प्रतिमा पर हमला करने वाला आरोपी, रायपुर की है घटना

पिटता हुआ नजर आ रहा ये शख्स नहीं है अंबेडकर प्रतिमा पर हमला करने वाला आरोपी, रायपुर की है घटना
  • अंबेडकर प्रतिमा मामले से जोड़कर शख्स की वीडियो वायरल
  • शख्स को पीटते आ रहे हैं वकील नजर
  • रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर में रविवार (26 जनवरी) को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर एक युवक ने हमला बोल दिया। शख्स ने हथौड़े से प्रतिमा पर वार किया। यह घटना गणतंत्र दिवस की है। इसके बाद शख्स ने वहां रखी संविधान की किताब के पास आग भी लगाई। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। इस क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।

वायरल वीडियो में वकीलों द्वारा एक शख्स को पीटते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि, वीडियो में पुलिस भी दिखाई दे रही है। लोग इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि पिटते हुए शख्स ने ही अंबेडकर की प्रतिमा पर हमला किया था जिसकी अब पिटाई की जा रही है। आपको बता दें कि, वायरल क्लिप छत्तीसगढ़ के रायपुर कोर्ट की है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Bharat Manvar' नामक एक्स यूजर ने 29 जनवरी को वायरल वीडियो शेयर कर लिखा कि- प्रिय मित्रो: अमृतसर में बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा का अपमान करने वाले की वकील साथियों द्वारा जबरदस्त धुलाई बचकर कहां जाओगे जहां जाओगे बाबासाहेब की भीम सैनिक पाओगे!

यह भी पढ़े -प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर महाकुंभ 2025 से जोड़कर की जा रही शेयर, जानें असल में परिवार के साथ कहां गई थीं एक्ट्रेस

क्या है वायरल वीडियो के पूछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट निकाले फिर उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'IBC24' का आधिकारिक यूट्यूब चैनल दिखा जहां पर वायरल वीडियो को अपलोड किया गया था 17 जनवरी को डाली गई न्यूज के मुताबिक, घटना रायपुर कोर्ट की है। जिस शख्स को वकील पीट रहे हैं उसने सीनियर वकील पर हमला किया था।

बता दें कि, अंबेडकर की प्रतिमा पर 26 जनवरी को हमला हुआ था। वहीं, यह वीडियो 26 जनवरी से पहले ही अपलोड की जा चुकी है। इससे यह साफ होता है कि यूजर्स गलत दावा कर रहे हैं।

यह भी पढ़े -सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अखिलेश यादव ले रहे सेल्फी, तस्वीर वायरल, असल में एआई की मदद से की गई जनरेट

Created On :   30 Jan 2025 11:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story