फैक्ट चेक: सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अखिलेश यादव ले रहे सेल्फी, तस्वीर वायरल, असल में एआई की मदद से की गई जनरेट

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अखिलेश यादव ले रहे सेल्फी, तस्वीर वायरल, असल में एआई की मदद से की गई जनरेट
  • योगी-यादव के नाम से वायरल हो रहा पोस्ट
  • सेल्फी लेते आ रहे दोनों नेता नजर
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में महाकुंभ 2025 जारी है। दुनिया के कोने-कोने से लोग पवित्र डुबकी लगाने आ रहे हैं। इस बीच कई फेक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें दोनों को सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है। लोग इस तस्वीर को ऐसे शेयर कर रहे हैं कि मानों यह हाल फिलहाल में ली गई फोटो हो। हालांकि, यह तस्वीर असली नहीं बल्कि एआई की मदद ले क्रिएट की गई है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Samajwad ek soch' नामक फेसबुक यूजर ने 17 जनवरी को वायरल पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, ''इस तस्वीर पर आप क्या कहेंगें...?''

यह भी पढ़े -क्या फ्री स्कूटी योजना के तहत मोदी सरकार देश के सभी महिलाओं और पुरुषों को फ्री स्कूटी देगी? जानें VIRAL दावे का सच

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे का सच?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले तस्वीर को गौर से देखा। फोटो देखने से ही असली नहीं लग रही है। दूसरी बात ये कि अगर ये तस्वीर असली होती तो निश्चित तौर पर काफी चर्चा में रहती। इसके बाद हमने एआई टूल की मदद से हकीकत पता लगाने की कोशिश की। हाइव मॉडरेशन टूल के मुताबिक, वायरल पोस्ट 99.9 परसेंट एआई क्रिएटेड है।

बता दें कि, साल 2022 में योगी और यादव ने हाथ मिलाकर मुलाकात की थी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसकी वीडियो भी हैंडल पर शेयर की थी और लिखा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण के दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की।

Created On :   22 Jan 2025 10:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story