फैक्ट चेक: एमपी में लड़कियों को कार से कुचलने का CCTV फुटेज सांप्रदायिक दावे से वायरल, जानें पूरा सच

एमपी में लड़कियों को कार से कुचलने का CCTV फुटेज सांप्रदायिक दावे से वायरल, जानें पूरा सच
  • इंदौर में 2 बहनों को कार ने कुचला
  • घर के बाहर रंगोली बनाते वक्त हुआ हादसा
  • सीसीटीवी फुटेज वायरल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सीसीटीवी की एक फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक काले रंग की कार को देखा जा सकता है जो दो लड़कियों के ऊपर चढ़ते हुए दिखाई दे रही है। दोनों लड़कियां घर के बाहर लिपाई पुताई कर रही थीं तभी एक कार बेकाबू हो जाती है और उनके ऊपर चढ़ जाती है। इस वीडियो को लोग अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि हिंदू लड़कियों को किसी साजिश के तहत मारा जा रहा है।

क्या हो रहा है वायरल?

एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो 1 नवंबर को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- प्लानिंग के तहत हिन्दुओं और हिन्दुओं की बहन बेटियों को मारा जा रहा है जबकि हिन्दू समझ रहा है कि ये हादसा है। ये कहां का वीडियो है जानकारी नहीं लेकिन लीपा पोती करती हुई महिलाओं पर गाड़ी चढ़ाने का मकसद एक ही है इनकी पूरी तैयारी हो चुकी है इन्हें भी पता है कि हिन्दू शांतिप्रिय तरीके से मोमबत्ती जलाने के अलावा कुछ नहीं करेंगे। अभी भी समय है जाग जाओ हिंदुओं।

यह भी पढ़े -UP के बहराइच में मारे गए राम गोपाल मिश्र के नाम पर किसी और शख्स की तस्वीर वायरल, फोटो शेयर कर दी जा रही श्रद्धांजलि

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले फुटेज के कई स्क्रीनशॉट निकाले। फिर उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'TV9 Bharatvarsh' नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला जहां वायरल वीडियो को अपलोड किया गया था। चैनल से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर की है जहां 2 बहनों के ऊपर एक कार चढ़ गई। दोनों घर के बाहर रंगोली बना रही थीं जिस बीच उनके साथ यह हादसा हो गया।

हमें 'एबीपी लाइव' की एक न्यूज रिपोर्ट मिली जिसमें कार चलाने वाले शख्स का नाम तुषार अग्रवाल बताया जा रहा है।

हमें एएनआई हिंदी न्यूज का 'एक्स' हैंडल मिला जिसमें इस घटना से जोड़ी जानकारी दी गई थी। यहां इंदौर जोन-1 के डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने हादसे के संबंध में जानकारी दी थी। मीणा ने कहा, "जयभवानी नगर में दो लड़कियां अपने घर के बाहर रंगोली बना रही थीं, उसी दौरान एक कार चालक तेज गति से आया और लड़कियों को कुचल दिया। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। 19 वर्षीय लड़की की हालत स्थिर है, 13 वर्षीय लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज़ करके उसे पकड़ लिया है।"

यह भी पढ़े -फेमस एक्ट्रेस महीदा रहमान के नाम पर एक डांस वीडियो वायरल, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

Created On :   4 Nov 2024 11:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story