फैक्ट चेक: जानिए क्या है हूती विद्रोहियों के इजरायली जहाज पर हमले करने वाले वीडियो का सच?

जानिए क्या है हूती विद्रोहियों के इजरायली जहाज पर हमले करने वाले वीडियो का सच?
  • सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा दावा
  • यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा किया गया इजरायली जहाज पर हमला
  • पड़ताल में फर्जी साबित हुआ दावा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इजरायल और हमास के बीच बीते दो महीने से जंग जारी है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा दावा किया गया है कि उन्होंने लाल सागर में इजरायल और अमेरिका के जहाजों पर हमला किया है। हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता के अनुसार उन्होंने इजरायल के दो जहाज 'यूनिटी एक्सप्लोरर' और 'नंबर नाइन' पर लाल सागर में हमला किया है।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें समुद्र के बीच में एक जहाज जलता हुआ नजर आ रहा है। कई यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि ये इजरायल का यूनिटी एक्सप्लोरर जहाज है जो हूती बमबारी में तबाह होकर समुद्र में डूब गया।

वायरल वीडियो को एक एक्स यूजर ने अपने शेयर करते हुए लिखा, "यमन ने लाल सागर मे इजरायली मालवाहक जहाज़ यूनिटी एक्सप्लोरर पर बमबारी की है! यमन के बमबारी के बाद जहाज़ लाल सागर में डूब गया है! इससे पहले भी यमन ने एक इजरायली मालवाहक जहाज़ पर कब्ज़ा कर लिया था! यमन ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए इजराइल के खिलाफ जंग का ऐलान किया था! और तब से यह उनका इजराइल पर दूसरा बड़ा हमला है!"

पड़ताल - वायरल वीडियो की सच्चाई लोगों तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम ने इसके बारे में जानकारी एकत्रित की। इसके लिए सबसे पहले हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया जिसमें हमें 'डेली मिरर' का एक ट्वीट मिला। 26 मई 2021 के इस ट्वीट में वायरल हो रहा वीडियो था। जिससे यह साबित हो जाता है कि यह वीडियो हाल फिलहाल का नहीं बल्कि ढाई साल पहले का है।

ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, एक्सप्रेस-पर्ल नाम के इस जहाज में यह घटना श्रीलंका के नेगोंबो शहर के पास घटी थी। जब हमने इसके कीवर्ड सर्च करने पर हमें एक रिपोर्ट मिली। 26 मई 2021 को पब्लिश हुई इस खबर में बताया गया था कि यह जहाज इंडोनेशिया से श्रीलंका के कोलंबो तक जा रहा था। जिसमें अचानक आग लग गई, तब इस आग पर काबू पाने के लिए श्रीलंका सरकार ने भारत सरकार सहायता मांगी थी।

इस तरह हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह फर्जी है। इस वीडियो का इजरायल हमास युद्ध और हूती विद्रोह से कुछ लेना-देना नहीं है।

Created On :   5 Dec 2023 11:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story