शाहरुख खान को देखने के लिए फिल्म 'जवान' के इवेंट के दौरान चेन्नई में जुटी भारी भीड़? जानें दावे का सच

शाहरुख खान को देखने के लिए फिल्म जवान के इवेंट के दौरान चेन्नई में जुटी भारी भीड़? जानें दावे का सच
  • सिनेमाघरों में जल्द आएगी जवान
  • फैंस कर रहे हैं फिल्म का इंतजार
  • 7 सितंबर को होगी रिलीज

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर से सिनेमाघरों में दिखाई देने वाली है। शाहरुख खान के फैंस इस फिल्म का बेसब्ररी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि फिल्म 'जवान' के इवेंट के दौरान तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में शाहरुख खान को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो में लोगों का हूजूम नारा लगाते हुए दिखाई दे रहा है।

इस वीडियो को शेयर कर लोग दावा कर रहे हैं कि अब साउथ इंडिया में शाहरुख खान के फैंस की सख्या बढ़ने लगी है। बता दें कि हाल ही में शाहरुख ने अपनी फिल्म "जवान" ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम के लिए चेन्नई का दौरा किया था। 30 अगस्त को यह कार्यक्रम श्री साई राम इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ था। कार्यक्रम में शाहरुख खान अभिनेता विजय सेतुपति और फिल्म निर्माता के साथ इवेंट में शामिल हुए थे। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर कहा गया है कि चेन्नई में शाहरुख खान को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी।




क्या है सच?

हमने जब इस दावे के सच के बारे में जानने की कोशिश की तो हमें इंडिया टूडे टुडे की रपोर्ट मिली जिसके मुताबिक वायरल वीडियो शाहरुख खान की चेन्नई यात्रा का नहीं है। वायरल हो रहा वीडियो क्लिप 2011 का है। वीडियो में जो भीड़ दिखाई दे रही है वो बिहार के पटना में शाहरुख खान को देखने आई थी। शाहरुख खान उस समय अपनी फिल्म "डॉन 2" के प्रचार के लिए पटना पंहुचे थे।

यह वीडियो एक्सेल एंटरटेनमेंट के आधिकारिक यूट्यूब चैनलआज भी अपलोड है। 22 दिसंबर, 2011 को "डॉन फैन्स इन पटना" टाइटल के साथ वीडियो शेयर किया गया है।

दावा फर्जी

जिस वीडियो को चेंन्नई का बताया जा रहा है वह वीडिया बिहार की राजधानी पटना का है। यानी जो दावा सोशल मीडिया में किया जा रहा है पूरी तरह से गलत है।

Created On :   3 Sept 2023 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story