फैक्ट चेक: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की 50 हजार करोड़ रुपये है कुल संपत्ति? जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की 50 हजार करोड़ रुपये है कुल संपत्ति? जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई
  • मल्लिकार्जुन की संपत्ति से संबंधित पोस्ट वायरल
  • कुल संपत्ति 50 हजार करोड़ होने का दावा
  • जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पॉलिटिकल पोस्ट्स की संख्या बढ़ती जा रही है। इन पोस्ट्स में लोकसभा सीट, गठबंधन और पार्टी से लेकर प्रत्याशियों से संबंधित कई दावे किए जाते हैं। ऐसी ही एक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल पोस्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्याक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से संबंधित है। पोस्ट में मल्लिकार्जुन खड़गे की कुल संपत्ति को लेकर दावा किया जा रहा है। वायरल पोस्ट के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष की कुल संपत्ति करीब 50 हजार करोड़ रुपये है।

दावा - राशि शुक्ला नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट से एक रील शेयर की है जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे की कुल संपत्ति 50 हजार करोड़ बताई गई है। इसमें खड़गे के महंगे प्रोपर्टी, घर और खेतों का विवरण भी पेश किया गया है। अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी कांग्रेस नेता की संपत्ति को लेकर पोस्ट्स के जरिए समान और मिलता-जुलता दावा कर रहे हैं।

पड़ताल - वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम ने पड़ताल की शुरूआत की। नेताओं से जुड़ी जानकारी साझा करने वाली वेबसाइट्स से हमने सबसे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे की संपत्ति से जुड़ी जानकारी जुटाने की कोशिश की। माइ नेता डॉट इन्फो नाम की वेबसाइट के मुताबिक, मल्लिकार्जुन खड़गे की कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये है। वहीं, उन पर 23 लाख की कुल देनदारी भी है।

मल्लिकार्जुन खड़गे जून 2020 में राज्यसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे। नियमों के मुताबिक, निर्वाचन से पहले उम्मीदवार को एक हलफनामा देना होता है जिसमें प्रत्याशी की कुल संपत्ति का पूरा ब्योरा होता है। संसद डॉट इन पर मौजूद हलफनामे के मुताबिक, खड़गे की कुल संपत्ति करीब 20 करोड़ रुपये है जिसमें चल और अचल दोनों संपत्ति शामिल है। इसीलिए 50 हजार करोड़ की संपत्ति पूरी तरह गलत है। हमारी पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुआ।

Created On :   9 March 2024 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story