डिवॉर्स रूमर्स: युजवेंद्र चहल ने दे दिया धनश्री संग तलाक का सबूत! आरजे महवश संग वायरल हो रही तस्वीर, डेटिंग के फैले रूमर्स

युजवेंद्र चहल ने दे दिया धनश्री संग तलाक का सबूत! आरजे महवश संग वायरल हो रही तस्वीर, डेटिंग के फैले रूमर्स
  • युजवेंद्र चहल ने दे दिया धनश्री संग तलाक का सबूत!
  • आरजे महवश संग वायरल हो रही तस्वीर
  • डेटिंग के फैले रूमर्स

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया पर इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार स्पीनर युजवेंद्र चहल और कोरियाग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा की तलाक की अफवाह सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में इंस्टाग्राम पर स्टार कपल ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। इसके बाद से ही युजवेंद्र और धनाश्री के डिवोर्स की खबरें तेजी से वायरल हो रही है। इस दौरान दोंनो के कई क्रिप्टिक पोस्ट सामने आ चुके हैं जो इस रूमर्स को और हवा दे रहे हैं। तलाक की खबरों के बीच चहल ने एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया है जो खूब वायरल हो रहा है और तलाक की खबरों के कंफर्म करने वाला माना जा रहा है। वहीं इसी दौरान चहल का एक फोटो आरजे महवश के साथ भी वायरल हो रहा है जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें भी सामने आ रही है।

युजवेंद्र चहल आरजे महवश को कर रहे हैं डेट?

बता दें कि हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह महवश और कुछ दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। आरजे ने तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। हालांकि उन्होंने पोस्ट पर कमेंट सेक्शन को डिसेबल कर दिया है। अपने पोस्ट के कैप्शन में, महवश ने चहल को अपनी फैमिली कै तौर पर रेफर करते हुए लिखा है, "क्रिसमस लंच कॉन फ़मिलिया।" नेटिज़न्स इस तस्वीर के वायरल होने के बाद कयास लगा रहे हैं कि क्या महवश वह मिस्ट्री गर्ल है।

युजवेंद्र चहल का पोस्ट हुआ वायरल

युजवेंद्र ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'मैं अपने सभी फैंस के प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हूं, जिसके बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता। लेकिन यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है!!! क्योंकि मेरे देश, मेरी टीम और मेरे फैंस के लिए अभी भी कई अविश्वसनीय ओवर बाकी हैं!!! जबकि मुझे एक खिलाड़ी होने पर गर्व है, मैं एक बेटा, एक भाई और एक दोस्त भी हूं। युजवेंद्र ने आगे लिखा- 'मैं हाल की घटनाओं, खासकर मेरे निजी जीवन के बारे में लोगों की जिज्ञासा को समझता हूं. हालांकि, मैंने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर कुछ ऐसे मामलों पर अटकलें लगाते हुए देखा है जो सच हो भी सकते हैं और नहीं भी।


यह भी पढ़े -रिया दीपसी ने बताया, असल जिंदगी से मिलती है ‘स्वाइप क्राइम’ में उनकी भूमिका

Created On :   10 Jan 2025 10:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story