Web Series Review: लव के इस प्रोफ़ेसर से हो जाएगा प्यार, प्रणव सचदेवा का शानदार अभिनय

लव के इस प्रोफ़ेसर से हो जाएगा प्यार, प्रणव सचदेवा का शानदार अभिनय
  • वेब सीरीज़ समीक्षा : प्यार का प्रोफेसर
  • कलाकार : प्रणव सचदेवा, संदीपा धर, महेश बलराज, आलिशा चोपड़ा, बाबला कोचर, गुरनवदीप सिंह, हनीफ़ मेमन
  • निर्देशक : अक्षय चौबे
  • लेखक : प्रणव सचदेवा, अश्विन वर्मन और अक्षय चौबे
  • अवधि : 3 घंटा 3 मिनट (6 एपिसोड)
  • रिलीज़ डेट: 14 फरवरी 2025
  • प्लेटफार्म : अमेजॉन एमएक्स प्लेयर
  • रेटिंग : ⭐⭐⭐⭐

इस वैलेंटाइन सीजन में एम एक्स प्लेयर पर "प्यार का प्रोफेसर" नई सीरीज़ रिलीज हुई हैं । प्रणव सचदेवा, संदीपा धार , महेश बलराज स्टारर इस वेब सीरिज में आधे घंटे के कुल छ एपिसोड्स हैं . आज के रिव्यू में हम बतायेंगे प्रणय सचदेवा और संदीपा धर स्टारर 'प्यार का प्रोफेसर' वेब सीरीज़ कैसी हैं।

कहानी

सीरीज की कहानी दिल्ली के एक मिडिल क्लास फैमिली से शुरू होती हैं वैभव चाक एक बॉडी लैंग्वेज कोच है और लोगों को उनकी बातचीत से पढ़ लेता हैं । वैभव का स्टैंड अप शो वुमेनपुलेशन में औरतों को पटाने के ट्रिक्स बताता हैं यह वुमेनपुलेशन के टिप्स शो की कहानी को जबरदस्त तरीके से एंगेज रखता हैं । वैभव का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल होता हैं जिसमें वह एक नेता पंकज हुड्डा की कॉमेडी करता हैं । गुस्सैल नेता पंकज अपने गुर्गों से वैभव को अपने घर बुलाता हैं । डरा सहमा वैभव पंकज से मिलकर अपना जादू चला देता हैं और पंकज उसे अपने ऑफिस में काम पर रखता हैं जहाँ वैभव का काम एक खतरनाक राजनेता पंकज की सार्वजनिक छवि सुधारने की हैं । यहीं पर उसकी मुलाकात मल्लिका से होती है, जो सबसे खूबसूरत और चतुर महिला है। मल्लिका और पंकज का प्रेम विवाह हैं लेकिन उनके रिश्ते में एक ठहराव हैं , वैभव मल्लिका से आकर्षित होता हैं लेकिन वह अपने महिलाओं को समझने के ख़ुद के टिप्स उसकी मदद करते हैं या नहीं ? इस सीरीज़ की कहानी में कई उलटफेट और चौकाने वाले मोड़ हैं ।

अभिनय

सीरीज में अभिनय के बात की जाये तो प्रणव सचदेवा ने वैभव चाक के किरदार को बहुत ही नेचुरली प्ले किया हैं । सीरिज की शुरुवात उनके इंट्रोडक्शन से होती हैं अपने पिता से नोकझोंक में वैभव चाक के किरदार में प्रणव दिल्ली के मिडिल क्लास के बेटे के किरदार को बखूबी प्ले करते हैं तो एक लव गुरु टाइप के मॉर्डन किरदार को भी बहुत लाइवली प्ले करते हैं मल्लिका के किरदार में संदीपा धर बहुत सुंदर लगती हैं उनके किरदार में जो एक दोहरी जिंदगी हैं उसे वह पर्दे पर निभाने में कामयाब रही हैं । पंकज हुड्डा के किरदार में महेश बलराज बहुत इंटरेस्टिंग लगे हैं । वह कॉमेडी, ड्रामा और सीरियस दृश्य में भी एक गुस्सैल और अक्खड़ नेता के किरदार को बहुत बारीकी से दिखाते हैं अनामिका चोपड़ा के किरदार में अलीशा चोपड़ा , लव के किरदार में गुरुनाव सिंह ने अपने किरदार के साथ न्याय किया हैं । प्रणव के पिता के किरदार में बाबला कोच्चर ने भी अच्छा अभिनय किया हैं । लेकिन इस सीरिज के शुरू के एपिसोड से आख़िरी एपिसोड तक वैभव चाक के किरदार में प्रणव सचदेवा दर्शकों के दिलो पर राज करते हैं ।

लेखन निर्देशन

इस सीरीज के निर्देशक और राइटिंग की बात करें तो काफ़ी इंटरेस्टिंग और नॉवेल्टी देखने को मिलती हैं इन्फैक्ट सीरीज के पहले एपिसोड के फ्लैशबैक में वैभव चाक के बचपन के कैरेक्टर की बहुत ही इंवेस्टिंग तरीके से इंट्रोड्यूस किया हैं और पहले एपिसोड से वैभव चाक का किरदार सेट हो जाता हैं कहानी एक लव गुरु की हैं और उसके प्रिंसिपल क्या ख़ुद की लाइफ़ में भी वर्क करेंगे यह बहुत इंटरेस्टिंग रहेंगा। सीरिज के लेखक प्रणव सचदेवा, अश्विन वर्मन और अक्षय चौबे ने आख़िरी एपिसोड तक दिलचस्प तरीक़े से लिखा हैं दर्शक जब एक कहानी को अगले हिस्से के बारे में कल्पना करता हैं तभी घटनाक्रम एकाएक बदल जाता हैं और यही इस सीरिज का यूनिक प्वाइंट हैं । निर्देशक अक्षय चौबे ने एक बढ़िया कहानी को कहने में कामयाब रहते हैं ।

फ़ाइनल टेक

एंगेजिंग राइटिंग, इमपैक्टफ़ुल बैकग्राउंड म्यूजिक और नावेल स्टोरी इस वेब सीरिज को एक मस्ट वाच सीरिज बनाती हैं । सीरिज में रोमांटिक और सिचुएशन सांग भी है प्लेटफॉर्म पर अपनी तरह की पहली वेब सीरिज हैं जिसमे रोमांस और कॉमेडी के साथ इमोशन का तड़का हैं । अनएक्सपेक्टेड काइलमेक्स के साथ दर्शकों को लव के इस प्रोफ़ेसर से प्यार हो जाता हैं । दैनिक भास्कर की तरफ़ से इस सीरिज को ⭐⭐⭐⭐ स्टार की रेटिंग ।

Created On :   17 Feb 2025 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story