ईयर एंडर 2024: ये साल रहा हॉरर कॉमेडी के नाम, फिल्म मुंज्या से लेकर फिल्म स्त्री 2 तक इन फिल्मों ने किया लोगों को जमकर एंटरटेन

ये साल रहा हॉरर कॉमेडी के नाम, फिल्म मुंज्या से लेकर फिल्म स्त्री 2 तक इन फिल्मों ने किया लोगों को जमकर एंटरटेन
  • ये साल रहा हॉरर कॉमेडी के नाम
  • मुंज्या से लेकर स्त्री 2 तक इन फिल्मों ने किया जमकर एंटरटेन
  • कलेक्शन जान कर रह जाओगे हैरान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2024 अब जल्द ही खत्म होने वाला है। हर साल की तरह इस साल भी हर जोनर की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। लेकिन इस पूरे साल हॉरर कॉमेडी फिल्मों का बोल बाला रहा। इस साल हॉरर-कॉमेडी फिल्मों को लोगों ने बहुत पसंद किया है। इस कारण स्मोल बजट की फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया। इन फिल्मों के कलेक्शन के बारे में जानकर भी आप चौंक जाएंगे। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की और कई रिकॉर्ड भी तोड़े। इस फिल्म में मुंज्या से लेकर फिल्म स्त्री 2 तक का नाम शामिल है।

यह भी पढ़े -कोरियोग्राफर शांतनु माहेश्वरी को बांग्ला फिल्म में मिला रोल, बोले- मैं यही चाहता था

मुंज्या

रिलीज डेट- 7 जून, 2024

कमाई- 132 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन

हॉरर-कॉमेडी के लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है आदित्य सरपोतदार के नेतृत्व में बनी मूवी 'मुंज्या' का। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतना धमाल मचा दिया था कि, हर कोई इससे इंप्रेस हो गया था। यही नहीं, ये इस साल की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी। ये फिल्म 30 करोड़ के लागत से बनकर तैयार हुई थी।

स्त्री 2

रिलीज डेट- 15 अगस्त, 2024

कमाई- 840 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन

अमर कौशिक की डायरेक्टेड मूवी स्त्री 2 अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ने पुराने किरदारों की कहानी को और मजबूत किया। अपनी दिलचस्प स्क्रिप्ट और ट्विस्ट्स की वजह से ये दर्शकों के दिलों पर राज कर गई। ये फिल्म 50 करोड़ के लागत से बनकर तैयार हुई थी।

यह भी पढ़े -राज कपूर की 100वीं जयंती पर साड़ी में इतराईं आलिया भट्ट, कहा- ‘मुड़ मुड़ के ना देख’

भूल भुलैया 3

रिलीज डेट- 1 नवंबर, 2024

कमाई- 421 करोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ये फिल्म दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई थी जहां दर्शकों ने बॉक्स ऑफिस पर इसे खूब प्यार दिया था। भूल भुलैया 2 के बाद कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर अपनी शानदार परफॉर्मेंस से इस फिल्म को नया मोड़ दिया। डर, हंसी और इमोशन के सही बैलेंस ने इसे साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर-कॉमेडी बना दिया। इसे 150 करोड़ के लागत से तैयार किया गया था।

काकुड़ा

रिलीज डेट- 12 जुलाई, 2024

कमाई- 100 करोड़ के कल्ब में शामिल

सोनाक्षी सिन्हा और रिेतेश देशमुख की फिल्म 'काकुड़ा' एक जबरदस्त फैमिली एंटरटेनर मूवी है, जो

डर और ह्यूमर का मिक्सर पेश करती है। ये फिल्म सिनेमा हॉल में नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया भी था। ये फिल्म अभी करोड़ो का कलेक्शन कर 100 करोड़ के कल्ब में शामिल हो चुकी है।

यह भी पढ़े -राज कपूर की 100वीं जयंती पर साड़ी में इतराईं आलिया भट्ट, कहा- ‘मुड़ मुड़ के ना देख’

Created On :   14 Dec 2024 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story