Chhaava Box Office Day 1 Prediction: विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनेगी छावा! ओपनिंग डे पर बनाएगी कई रिकॉर्ड्स

विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनेगी छावा! ओपनिंग डे पर बनाएगी कई रिकॉर्ड्स
  • विकी कौशल की फिल्म छावा 14 फरवरी को होगी रिलीज
  • फिल्म को लेकर दर्शकों में बना क्रैज
  • ओपनिंग डे पर कर सकती है बंपर कमाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के उभरते सुपरस्टार विकी कौशल की अपकमिंग फिल्म छावा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है। एक्टर के फैंस में फिल्म को लेकर काफी क्रेज बना हुआ है। वैलेंटाइन्स डे यानी 14 फरवरी को फिल्म सिनेमाघरों में रिलाज के लिए तैयार है। इसके साथ ही गानों ने भी फिल्म को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

विकी कौशल और फिल्म के निर्माता भी इसको सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही वजह है कि इसका जमकर प्रमोशन किया जा रहा है। दर्शकों में फिल्म को लेकर जो क्रेज है उसे देखकर लग रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करेगी। यहां तक की छावा विकी कौशल के करियर की बेस्ट ओपनर फिल्म भी बन सकती है।

फिल्म के कलेक्शन का प्रीडिक्शन आया सामने

छावा फिल्म की एडवांस बुकिंग तो अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन इसे लेकर जो बज बना हुआ है उसके आधार पर कहा जा रहा है कि यह फिल्म रिलीज के पहले दिन छप्परफाड़ कमाई करेगी। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 17 से लेकर 20 करोड़ की कमाई कर सकती है। यदि ऐसा हुआ तो यह विकी कौशल के करियर की बेस्ट ओपनर साबित हो सकती है।

विकी कौशल के करियर पांच हाइएस्ट ओपनर फिल्म

वैसे तो विकी कौशल ने संजू और डंकी जैसी 30 करोड़ तक की ओपनिंग लेने वाली फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन इन फिल्मों में वो साइड हीरो की भूमिका में थे। उनकी सोलो रोल वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें हाईएस्ट ओपनर फिल्म बैड न्यूज है। पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में पहले दिन 8.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे नंबर पर उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक मूवी है जिसने 8.20 करोड़ की ओपनिंग ली थी। तीसरे नंबर राजी - 7.53 करोड़, चौथे पर 5.75 करोड़ के साथ सैम बहादुर है। वहीं पांचवे नंबर पर जरा हटके जरा बचके फिल्म है जिसने अपने ओपनिंग डे पर 5.59 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बता दें कि बैड न्यूज को छोड़ने बाकी की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं। बैड न्यूज एवरेज रही थी।

Created On :   5 Feb 2025 1:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story