अपकमिंग फिल्म: फिल्म ‘भूतनी’ का ट्रेलर रिलीज, वर्जिन ट्री की आत्मा से कुंवारों को बचाते दिखे संजू बाबा, इस दिन हो रही रिलीज

फिल्म ‘भूतनी’ का ट्रेलर रिलीज, वर्जिन ट्री की आत्मा से कुंवारों को बचाते दिखे संजू बाबा, इस दिन हो रही रिलीज
  • फिल्म ‘भूतनी’ का ट्रेलर रिलीज
  • वर्जिन ट्री की आत्मा से कुंवारों को बचाते दिखे संजू बाबा
  • इस दिन हो रही रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भुल भुलैया, स्त्री 2 और मुंज्या जैसी फिल्मों के हिट होने के बाद से हॉरर कॉमेडी फिल्मों का क्रेज काफी बढ़ गया है। इसी कड़ी में संजू दत्त अपनी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है ‘भूतनी’। इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा मोनी रॉय लीड रोल में नजर आने वाली है। अब संजय दत्त और मोनी रॉय की फिल्म भूतनी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह एक हॉरर, कॉमेडी और साइंस-फिक्शन फिल्म है, जिसमें डर, हंसी-मजाक और विज्ञान का मिश्रण देखने को मिलेगा। लंबे समय से इस फिल्म का फैंस इंतजार कर रहे थे। फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी से भरा हुआ है।

‘नागिन’ के बाद भूतनी बनीं मौनी रॉय

मोनी रॉय को एकता कपूर के शो ‘नागिन’ से पहचान मिली थी। इसके बाद मोनी ने फिल्मों में एंट्री मारी। अब वह सिद्धांत सचदेव निर्देशित ‘भूतनी’ फिल्म में भूतनी के किरदार में नजर आ रही हैं। सामने आए ट्रेलर में मोनी वर्जिन ट्री की आत्मा के किरदार में नजर आई हैं। यह आत्मा सिर्फ कुंवारे लड़कों को ही पकड़ती है। हालांकि, वह हरी आत्मा के किरदार में हैं, जो लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाती है। वहीं, पलक तिवारी लाल आत्मा के किरदार में नजर आई हैं, जो ज्यादा खतरनाक हैं। दोनों ही अपनी ख्वाहिशें पूरी करने के लिए भटक रही हैं। अब इन दोनों आत्मा से लोगों की रक्षा करने का लिए सजू बाबा आते हैं। ट्रेलर में अभिनेता की शानदार कॉमिक टाइमिंग देखने को मिलती है।

भूतनी’ स्टार कास्ट और रिलीज डेट

इस फिल्म में सनी सिंह, संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी, आसिफ खान और बेयूनिक ने अहम किरदार निभाया है। सिद्धांत सचदेव ने इसका निर्देशन किया है। सनी सिंह ने अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा, "भूतनी मेरी किसी भी फिल्म से अलग है। यह कॉमेडी और हॉरर का कंबीनेशन है। मुझे लगता है कि दर्शकों यह पसंद आएगी। इतनी शानदार टीम के साथ काम करना वाकई बहुत मजेदार रहा।" यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Created On :   29 March 2025 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story