शपथ ग्रहण समारोह: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, लिस्ट में हेमा मालिनी, कंगना और रजनीकांत का नाम भी शामिल
- इस दिन प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
- हेमा मालिनी, कंगना से लेकर रजनीकांत को मिलेगा न्योता
- इसके अलावा ये सेलेब्स हो सकते हैं शामिल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। 4 जून को इलेक्शन कमिशन ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी किए। इसमें इंडिया गठबंधन को 232 सीटें मिली है जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को कुल 294 सीटें मिली हैं। इसमें से बीजेपी को अकेले 241 सीटें हासिल हुई है। भाजपा अकेले बहुमत नहीं जुटा पाई लेकिन सहयोगी पार्टियों के सहयोग से नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। चर्चा है कि, 8 जून को मोदी पीएम पद की शपथ ले सकते हैं। ऐसे में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए पड़ोसी देशों के साथ कई प्रमुख नेताओं को न्योता भेजा जा रहा है। इसके अलावा कई बॉलीवुड और साउथ सेलेब्स भी इल कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। चलिए जानते हैं पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए किन-किन हस्तियों को न्योता भेजा जा सकता है ?
यह भी पढ़े -डेविड धवन ने बहू नताशा दलाल और बेबी गर्ल की दी हेल्थ अपडेट
हेमा मालिनी
बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भारी मतों से मथुरा का चुनाव जीत लिया है। भाजपा के टिकट पर हेमा मथुरा से लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीता है। हेमा को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में न्योता भेजा जा सकता है।
कंगना रनौत
इस बार चुनाव में बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने भी हिस्सा लिया था। उन्हें भाजपा ने हिमाचल के मंडी से टिकट दिया था। कंगना ने अपने पहले ही चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। कंगना रनौत को भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बुलावा आ सकता है। साल 2019 में भी पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें भाजपा ने न्योता दिया था और वे शामिल भी हुई थीं।
यह भी पढ़े -संडे की सुबह आलू परांठे के साथ शुरू होता है 'तेजरण' का दिन, रात को आइसक्रीम पर खत्म
अरुण गोविल
मशहूर बॉलीवुड और टीवी एक्टर अरुण गोविल मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद संसद में नजर आएंगे। वहीं उन्हें पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी देखा जा सकता है।
रजनीकांत
बॉलीवुड और साउथ के दिग्गज एक्टर रजनीकांत के पीएम मोदी से बेहद अच्छे संबंध हैं। साल 2019 में जब पीएम मोदी ने पीएम पद की शपथ ली थी तब राष्ट्रपति भवन में दिग्गज रजनीकांत भी पहुंचे थे। इस बार भी एक्टर को न्योता दिया जा सकता है।
करण जौहर
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर भी साल 2019 में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। उम्मीद है कि इस बार भी करण जौहर नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगे।
यह भी पढ़े -फराह खान ने पहली बार इस सिनेमा हॉल में देखी थी फिल्म, शेयर किया वीडियो
इन्हें भी मिल सकता है न्योता
इन सेलेब्स के अलावा अनिल कपूर, अनुपम खेर, बोनी कपूर और जीतेन्द्र जैसे दिग्गज बॉलीवुड कलाकार भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं। इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है लेकिन ये सभी दिगग्ज कलाकार साल 2019 में भी पीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे थे. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी इन्हें न्योता दिया जा सकता है।
Created On : 6 Jun 2024 9:57 AM