क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी: जल्द रिलीज होने जा रही भारत-पाकिस्तान के मैच पर बनी सीरीज द ग्रेटेस्ट राइवलरीः इंडिया vs पाकिस्तान, जाने कब कहां देख सकेंगे
- सीरीज द ग्रेटेस्ट राइवलरीः इंडिया vs पाकिस्तान की रिलीज डेट अनाउंस
- जाने कब कहां देख सकेंगे सीरीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। इंडिया vs पाकिस्तान का कोई भी मैच हो फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड रहे हैं और इसे सेलिब्रेट भी करते हैं। दोनों टीमों के बीच कई मैच खेले गए जो आज भी लोगों के लिए यादगार हैं। बता दे किं, नेटफ्लिक्स ने बीते साल अपनी दो डॉक्यूमेंट सीरीज की अनाउंसमेंट की थी। इस लिस्ट में एक रैपर हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री है और दूसरी ग्रेटेस्ट राइवलरीः इंडिया vs पाकिस्तान थी। हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री रिलीज हो गई है जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया। अब द ग्रेटेस्ट राइवलरीः इंडिया vs पाकिस्तान की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दिया गया है। जो क्रिकेट लवर्स के लिए बड़ी अनाउंसमेंट है।
जानें कब होगी रिलीज
इस सीरीज में ऑडियन्स को इंडिया-पाकिस्तान के मैच को लेकर पिच पर होने वाली जंग भी देखने को मिलने वाली है। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-दो नेशन। एक एपिक राइवलरी 1.6 बिलियन प्रेयर्स। द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया वर्सेज पाकिस्तान में एक अनोखी विरासत के रोमांच को देखें, जो 7 फरवरी को आ रही है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।
वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज, साथ ही पहले भारत-पाकिस्तान वनडे की अनसुनी कहानियां, सभी इस सीरीज का हिस्सा हैं। इस सीरीज में सुनील गावस्कर और शोएब अख्तर भी कुछ राज खोलते हुए नजर आएंगे। ग्रे मैटर एंटरटेनमेंट ने चंद्रदेव भगत और स्टीवर्ट सुग्ग ने इस डॉक्यूमेंट्री का डायरेक्शन किया है।
फैंस हुए खुश
सीरीज की अनाउंसमेंट के साथ फैंस बहुत खुश हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा-यदि इस डॉक्यूमेंट्री में पीकेएमकेबी का उल्लेख नहीं है तो यह राइवलरी का सही चित्रण नहीं है। एक यूजर ने लिखा- यार अभी कुछ अच्छा भी आएगा दोनों देशों के लिए। मैं दोनों देशों के बॉन्ड की बात कर रहा हूं राइवलरी की नहीं।
Created On :   13 Jan 2025 1:00 PM IST