अपकमिंग फिल्म: ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन करेगी फिल्म ‘छावा’! एडवांस बुकिंग में मात्र दो दिन में कर डाली 5 करोड़ों की ज्यादा की कमाई
![ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन करेगी फिल्म ‘छावा’! एडवांस बुकिंग में मात्र दो दिन में कर डाली 5 करोड़ों की ज्यादा की कमाई ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन करेगी फिल्म ‘छावा’! एडवांस बुकिंग में मात्र दो दिन में कर डाली 5 करोड़ों की ज्यादा की कमाई](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/11/1402311-1396063-chhava.webp)
- ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन करेगी फिल्म ‘छावा’!
- दो दिन में कर डाली 5 करोड़ों की ज्यादा की कमाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की सारी उम्मीदें इस समय विक्की कौशल की फिल्म छावा से है। फिल्म 14 जनवरी को वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस इस फिल्म की रिलीज के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिन 9 फरवरी से फिल्म की एडवांस बुकिंग वर्ल्डवाइज शुरु कर दी गई है। वहीं अब एडबांस बुकिंग के पहले दिन का आंकड़े भी सामने आ गए हैं जो थोड़े हैरान करने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि छावा को देखने के लिए हिंदी भाषी राज्यों से ज्यादा साउथ में एडवांस बुकिंग हुई है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ साल की मच अवेटेड फिल्म मे से एक है।
‘छावा’ एडवांस बुकिंग कलेक्शन
‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को रिलीज होने में अभी तीन दिन बचे हैं लेकिन इसकी एडवांस बुकिंग तूफान की स्पीड से हो रही है। पीरियड ड्रामा के लिए प्री टिकट सेल 8 फरवरी को शुरू हुई थी और अब तक इसने एडवांस बुकिंग में करोड़ों की कमाई तो कर ही ली है। खबरों के मुताबिक मंगलवार सुबह 6 बजे तक फिल्म के देश भर में 1 लाख 48 हजार 761 टिकटों की प्री सेल हुई है। फिल्म के हिंदी 2डी वर्जन में 1 लाख 45 हजार 170 टिकटों की प्री सेल हुई है। वहीं हिंदी आईएमएक्स 2डी वर्जन में ‘छावा’ के 2 हजार 628 टिकट प्री सेल हुए हैं। जबकि हिंदी फोरडीएक्स में ‘छावा’ के 679 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। और हिंदी आईसीई में ‘छावा’ के 284 टिकटों की प्री सेल हुई है। जिसके बाद ‘छावा’ ने एडवांस बुकिंग में अब तक 4.24 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं ब्लॉक सीटों के साथ ‘छावा’ ने एडवांस बुकिंग में 5.41 करो रुपयों की कमाई कर ली है।
फिल्म कास्ट
'छावा' एक बायोपिक है जो कि छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे, छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। छावा में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे बड़े पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के रोल प्ले कर रहे हैं। रश्मिका मंदाना ने संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई भोंसले की भूमिका निभाई है। फिल्म में अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल में नजर आएं। इसके अलावा फिल्म में आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी हैं। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी छावा एक पीरियड ड्रामा है।
Created On :   11 Feb 2025 11:20 AM IST