अपकमिंग रियलिटी शो: अशनीर ग्रोवर के नए रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल’ का टीजर हुआ आउट, बेहद इंटरेस्टिंग है शो का कॉन्सेप्ट, जानें कब और कहां होंगा रिलीज

अशनीर ग्रोवर के नए रियलिटी शो राइज एंड फॉल’ का टीजर हुआ आउट, बेहद इंटरेस्टिंग है शो का कॉन्सेप्ट, जानें कब और कहां होंगा रिलीज
  • नए रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल’ का टीजर हुआ आउट
  • बेहद इंटरेस्टिंग है शो का कॉन्सेप्ट
  • जानें कब और कहां होंगे रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अशनीर ग्रोवर इंडिया के बड़े बिजनेसमैन हैं। अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया में जज भी रह चुके हैं। लेकिन वे जल्द ही अपने नए शो से छोटे पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं। शार्क टैंक इंडिया लोगों के फेवरेट जज बनने के बाद अब वे अपने नए शो 'राइज एंड फॉल’ को लेकर चर्चा में हैं। अशनीर अनस्क्रिप्टेड सीरीज ‘राइज एंड फ़ॉल’ को होस्ट करते नजर आएंगे। गुरुवार को एमएक्स प्लेयर ने अशनीर ग्रोवर के इस शो का टीजर भी रिलीज कर दिया। जिसे देखने के बाद फैंस में 'राइज एंड फ़ॉल’ को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। इस शो का कॉन्सेप्ट का नया और बेहद इंटरेस्टिंग है।

‘राइज एंड फॉल’ का टीजर रिलीज

टीजर में, अशनीर सीरीज के कॉन्सेप्ट को समझाते हुए नजर आते हैं वे दो सेक्शन में डिवाइड एक बिल्डिंग को डिस्क्राइब करते नजर आते हैं और कहते हैं कि ये दुनिया दो हिस्सों में बंटी हुई है। टॉप सेक्शन में मालामाल लोग हैं जिनके इशारों पर पूरी दुनिया नाचती है और दूसरी तरफ कंगाल जो नाचने पर मजबूर हैं। शार्क टैंक इंडिया के अपने फेमस वन-लाइनर को बोलते हुए, अश्नीर कहते हैं, "लेकिन किस्मत का दोगलापन मुझसे बेहतर कौन जानता है?"

क्या है शो का कॉन्सेप्ट

इसके बाद अशनीर कहते नजर आते हैं लेकर आ रहा हूं मैं पावर का अल्टीमेट रिएलिटी शो, 42 दिन और 16 जाने-माने लोग और दो हिस्सों में बंटा एक खेल जहां एक हिस्से में ताकतवर और दूसरी तरफ कमजोर। जब नीचे वाला ऊपर आगा और ऊपर वाला नीचे फिसल जाएगा तो मजा तो बहुत आएगा। राइज़ एंड फ़ॉल केवल अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर, टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "रूलर्स ऊपर, मजदूर नीचे। पर कौन बनेगा सबका बॉस?" मेकर्स ने अभी तक राइज एंड फॉल की स्ट्रीमिंग डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है।

Created On :   31 Jan 2025 12:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story