अपकमिंग फिल्म: 'मैं पांडव नहीं, पूरी महाभारत हूं' अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का टीजर रिलीज, जानिए किस दिन डलेगी रितेश देशमुख के घर रेड

मैं पांडव नहीं, पूरी महाभारत हूं अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का टीजर रिलीज, जानिए किस दिन डलेगी रितेश देशमुख के घर रेड
  • अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का टीजर रिलीज
  • जानिए किस दिन डलेगी रितेश देशमुख के घर रेड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2018 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म रेड 2 को लोगों ने काफी पसंद किया था। वहीं अब अजय देवगन इस फिल्म का सीक्वल फिल्म ‘रेड 2’ लेकर आ रहे हैं। अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापस लौट आए हैं। इस बार अमय पटनायक एक बाहुबली नेता दादा भाई के घर पर रेड डालेंगे। रेड 2 का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है, जिसमें अजय देवगन और रितेश देशमुख दोनों की काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म में रितेश देशमुख एक नेता के किरदार में दिखाई देंगे। वहीं टीजर में वाणी कपूर की भी झलक देखने को मिली है।

कैसा है टीजर

टीजर की शुरूआत कई गाड़ियों के एक लंबे काफिले से होती है, जो सायरन बजाते हुए कहीं जा रही हैं। फिर नजर आता है पिछली फिल्म ‘रेड’ में सौरभ शुक्ला का किरदार, जो फिलहाल जेल में है। कोई सौरभ शुक्ला से कहता है कि ताऊ जी टैक्स का मामला फाइन देकर तभी सुलझाया जा सकता था, क्या जरूरत थी एक सरकारी ऑफिसर के लिए राजा जी की फौज बुलाने की। इसके बाद अजय देवगन के किरदार अमय पटनायक की एंट्री होती है। जो अपने पुराने अंदाज में ही नजर आता है। ये वो अमय पटनायक है जो 73 रेड, 74 ट्रांसफर और 4200 करोड़ रुपए सीज कर चुका है। बाद में नजर आते हैं रितेश देशमुख जो एक बाहुबली नेता के किरदार में नजर आए हैं।

टीजर में दिखाया गया है कि अमय पटनायक अपनी 75वीं रेड डालने पहुंचे हैं रितेश देशमुख के किरदार दादा भाई के घर पर। टीजर में एक झलक फिल्म की एक्ट्रेस वाणी कपूर की भी दिखती है। टीजर का लास्ट में एक दमदार डायलॉग है जिसमें दादा भाई अमय पटनायक से पूछता है कि “पांडव कब से चक्रव्यूह रचने लगे।” इसका जवाब देते हुए अमय पटनायक कहता है, “मैंने कब कहा मैं पांडव हूं, मैं तो पूरी महाभारत हूं।” राजकुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी ‘रेड 2’ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Created On :   28 March 2025 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story