फिल्म कलेक्शन: सूर्या-बॉबी की बिग बजट फिल्म कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप, सात दिनों में 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म
- सूर्या-बॉबी की बिग बजट फिल्म कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप
- सात दिनों में 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सूर्या की एक्शन ड्रामा फिल्म 'कंगुवा' को 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। काफी हाईप के बाद ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को मिले खराब रिव्यूज की वजह से फिल्म को काफी नुकसान हुआ है। फिल्म को रिलीज हुए सात दिनों का समय बीत चुका है। इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले हफ्ते में ही ढेर हो चुकी है। फिल्म सात दिनों में अपना बजट भी नही निकाल पाई है। 350 करोड़ के बड़े बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई है।
यह भी पढ़े -रूपाली गांगुली ने निराले अंदाज में बताया उनके वॉर्डरोब में क्या-क्या
‘कंगुवा’ कलेक्शन
‘कंगुवा’ की स्टार कास्ट काफी बड़ी है साथ ही फिल्म को बड़े बजट में बनाया गया था। इस मूवी का इतना प्रमोशन किया गया था कि रिलीज से पहले ‘कंगुवा’ के बज को देखते हुए लग रहा था कि ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बवाल मचा देगी। हालांकि फिल्म की कमजोर कहानी इसे ले डूबी। ‘कंगुवा’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस से काफी निगेटिव रिव्यू मिले हैं। फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है लेकिन ये 100 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है।
‘कंगुवा’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 24 करोड़ से खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म की कमाई 9.5 करोड़ रही। तीसरे दिन फिल्म ने 9.85 करोड़, चौथे दिन 10.25 करोड़, पांचवें दिन 3.15 करोड़ और छठे दिन 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं अब फिल्म की रिलीज के सातवें दिन 2.40 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ ‘कंगुवा’ की सात दिनों की कुल कमाई अब 62.40 करोड़ रुपये हो गई है।
यह भी पढ़े -‘ये काली काली आंखें’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं अभिनेता ताहिर, बोले- ‘बुरे हालात में अच्छा लड़का’
फिल्म ‘कंगुवा’ स्टार कास्ट
‘कंगुवा’ में सूर्या में लीड रोल में हैं वहीं बॉबी देओल ने विलन का रोल प्ले किया है। इसके अलावा फिल्म में दिशा पटानी, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज, रवि राघवेंद्र, केएस रवि कुमार, जगपति बाबू, नटराजन सुब्रमण्यम और बीएस अविनाश जैसे कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है।
यह भी पढ़े -'द साबरमती रिपोर्ट' के टैक्स फ्री होने पर विक्रांत मैसी ने कहा - 'निडर होकर कहानी कहने की कोशिश'
Created On :   21 Nov 2024 11:03 AM IST