सलमान खान की Ex गर्लफ्रेंड पर जानलेवा हमला: ह्यूमन ट्रैफिकिंग विक्टिम को बचाते समय हुआ अटैक, हाथ में फ्रैक्चर, एक्ट्रेस ने कहा- दर्द से हूं बेहाल

ह्यूमन ट्रैफिकिंग विक्टिम को बचाते समय हुआ अटैक, हाथ में फ्रैक्चर, एक्ट्रेस ने कहा- दर्द से हूं बेहाल
  • पीड़िता को गई थीं बचाने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि उनपर जानलेवा हमला हुआ था। यह हमला तब हुआ जब वह मानव तस्करी (Human Trafficking) की विक्टिम को बचाने का प्रयास कर रही थीं। आपको बता दें कि, इस बात का खुलासा सोमी अली ने खुद किया है। बताया जा रहा है कि वह इस समय काफी दर्द से जूझ रही हैं।

मैं पुलिस के साथ करती हूं काम- सोमी अली

सोमी अली ने दावा किया कि 17 सालों में उनके ऊपर किया गया यह 9वां अटैक था। सोमी ने कहा कि मैं विक्टिम्स (पीड़ितों) को बचाने के लिए पुलिस के साथ काम करती हूं। पीड़ित को लग रहा था कि वह एक ऐसे घर में जाकर काम करने वाली है जहां उसे साफ-सफाई के लिए रखा गया था। उसे इस बात का जरा भी अंदेशा नहीं था कि वह घर तस्कर पीड़ितों को खिपा कर रखने की जगह थी।

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड पर हुआ हमला

सोमी अली ने पीड़िता को बचाने की और उनके ऊपर किए गए हमले की पूरी स्टोरी सुनाई। उन्होंने कहा कि, जब विक्टिम घर की ओर जा रही थी तब मैं अपनी कार से बाहर निकली। मैंने सोचा कि उसे घर के अंदर नहीं जाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर उस घर में पहले से ही तस्कर मौजूद हुए तो? हालांकि पुलिस ने मुझसे कहा था कि वह बस पहुंचने ही वाले हैं। साथ ही, वह घर भी खाली है। मैं जैसे ही कार से बाहर निकली वैसे ही हमलावरों ने मेरे ऊपर हमला बोल दिया। एक तस्कर ने मेरे बाएं हाथ को पकड़कर तोड़ डाला।

इसके बाद एक्ट्रेस ने भगवान को धन्यवाद दिया कि वह बच गईं। उन्होंने कहा मुझे सिर्फ फ्रैक्चर था। हालांकि मुझे इतना दर्द हो रहा है कि मैं बेड पर ही पड़ी हुई हूं। डॉक्टरों का कहना है कि मुझे ठीक होने में छे से आठ दिनों का समय लगेगा।

Created On :   14 Nov 2024 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story