सलमान खान हाउस फायरिंग: सलमान खान के घर फायरिंग मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार, हरियाणा में पकड़ाया आरोपी

सलमान खान के घर फायरिंग मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार, हरियाणा में पकड़ाया आरोपी
  • सलमान खान के घर फायरिंग मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार
  • हरियाणा में पकड़ाया आरोपी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 14 अप्रैल को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने तीन राउंड फायरिंग की थी। जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया था। इस मामले में आरोपी विक्की गुप्ता (24), सागर पाल (21) और अनुज थापन (32) पुलिस ने हिरासत में लिया गया था। जिसमें से एक आरोपी ने जेल में खुदकुशी करने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था। अब पुलिस को सलमान खान के घर फायरिंग मामले नई सफलता मिली है। पुलिस से हाउस फायरिंग केस में छठे आरोपी को गिरफ्तार किया है।

हरियाणा में पकड़ाया आरोपी

मुंबई क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के फतेहाबाद से 6वें आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम हरपाल सिंह बताया जा रहा है। हरपाल ने आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को आर्थिक मदद दी थी और रेकी करने के लिए कहा था। इससे पहले मुंबई क्राइम ब्रांच ने 5वें आरोपी मोहम्मद रफीक को पंजाब से गिरफ्तार किया था। चौधरी ने दोनों शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे दिए थे और सलमान के घर की रेकी करने के लिए कहा था।

यह भी पढ़े -सलमान खान की एक्शन ड्रामा फिल्म 'सिकंदर' में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की एंट्री, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

एक आरोपी ने की खुदकुशी

आरोपी अनुज थापन ने टॉयलेट में चादर के टुकड़े से आत्महत्या की थी। जिसके बाद आरोपी थापन को GT अस्पताल ले जाया गया। आरोपी अनुज थापन की GT अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। कस्टडी में हुई मौत की जांच स्टेट सीआईडी को दी जाएगी। मुंबई की आजीद मैदान पुलिस ने इस मामले में ADR दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की है। बता दें कि इस केस में आरोपी विक्की गुप्ता, सागर पाल और अनुज थापन को 8 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में लगातार जुटी हुई है।

यह भी पढ़े -लंदन से लौटे सलमान खान, एयरपोर्ट पर दिखी कड़ी सिक्योरिटी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली हमले की जिम्मेदारी

सलमान खान के घर पर हमले के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुआ था जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। अनमोल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है, "ॐ जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत। हम अमन चाहते हैं। जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान हमने ये तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो. यह पहली और आखरी वार्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेगी।" पोस्ट में आगे कहा गया, "तुमने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है, बाकी ज्यादा बोलने की हमें आदत नहीं है। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़ ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप।" बिश्नोई ने ही सलमान को मारने के लिए अपने शूटर भेजे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि बिश्नोई का पोस्ट के लिए वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल किया गया था। पोस्ट का आईपी एड्रेस पुर्तगाल का पाया गया था।

यह भी पढ़े -सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले एक आरोपी ने टॉयलेट में की आत्महत्या, पुलिस कस्टडी में हुई मौ

Created On :   14 May 2024 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story