फिल्म कलेक्शन: पहले दिन इन 5 मामलों में फेल हुई 'सिकंदर'! सलमान की टॉप 5 ओपनर में भी नहीं मिली जगह, शॉकिंग है कलेक्शन

  • पहले दिन इन 5 मामलों में फेल हुई 'सिकंदर'!
  • सलमान की टॉप 5 ओपनर में भी नहीं मिली जगह
  • शॉकिंग है फिल्म का कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर रविवार 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को गजनी फेम डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस ने बनाया है। लोगों को उम्मीद थी कि ये फिल्म भी मुरुगदास की अन्य फिल्मों की तरह ही होगी लेकिन रिव्यू कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें थी लेकिन ये सलमान की टॉप 5 ओपनर में भी अपनी जगह नहीं बना पाई है। वहीं फिल्म का इस की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने का भी सपना टूट गया है। अगर आप सलमान की फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन जानेगें तो आपको भी झटका लगेगा। तो चलिए जानते हैं किन 5 मामलों में फेल हुई सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर'?

फिल्म सिकंदर कलेक्शन

‘सिकंदर’ एक पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है इसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल ने अहम रोल प्ले किया है। सलमान खान की इस फिल्म को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस त्योहार के मौके पर जब भी सलमान खान की फिल्में रिलीज हुई उन्होंने बंपर कमाई की लेकिन ‘सिकंदर’ वो कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म के ओपनिंग काफी फीकी रही है। खबरों के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज के पहले दिन 26 करोड़ की कमाई की है।

इन 5 मामलों में फेल हुई 'सिकंदर

  • सिकंदर नहीं बन पाई 2025 की सबसे बड़ी ओपनर

इस साल रिलीज हुई फिल्मों में से टॉप 5 ओपनिंग लेने वाली फिल्मों में गेम चेंजर (54 करोड़), छावा (33.10 करोड़), विदामुयार्ची (27 करोड़), डाकू महाराज (25.35 करोड़) और संक्रांतिकी वस्तुनम (23 करोड़) थीं। हालांकि, सिकंदर ने इनमें से कई का रिकॉर्ड तो तोड़ दिया लेकिन गेम चेंजर का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही।

  • सलमान नहीं तोड़ पाए अपनी फिल्म टाइगर 3 का रिकॉर्ड

सलमान खान की साल 2023 में आई फिल्म टाइगर 3 उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग 43 करोड़ लेने वाली फिल्म थी। उम्मीदें थीं कि सलमान खान इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे बढ़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

  • 50 करोड़ी ओपनिंग लेने वाली उम्मीदों पर भी फिरा पानी

उम्मीदें थीं कि सलमान की सिकंदर को रविवार की छुट्टी, ईद और गुड़ी पड़वा जैसे त्योहारों का फायदा मिलेगा। फैंस को उम्मीद थी कि फिल्म पहले दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी, लेकिन ऐसा भी नहीं हो पाया।

  • नहीं चला साउथ-नार्थ कॉम्बो का फायदा

इस फिल्म को साउथ के डायरेक्टर ए आर मुरुगदॉस ने बनाया है। ऐसे में माना जा रहा था कि सलमान का स्टारडम और साउथ के डायरेक्टर मिलकर जो कुछ भी करेंगे उसका फायदा इसके बिजनेस पर पड़ेगा, लेकिन वो भी नहीं हुआ। हालांकि, ये माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 30 करोड़ के ऊपर कमाई कर चुकी है और इसे खराब ओपनिंग नहीं कह सकते क्योंकि ईद की छुट्टियों में इसमें इजाफा होगा।

  • नहीं बना पाई सलमान की टॉप 5 ओपनर में जगह

टाइगर 3- 43 करोड़

भारत- 42.30 करोड़

प्रेम रतन धन पायो- 40.35 करोड़

सुल्तान- 36.54 करोड़

टाइगर जिंदा है- 34.10 करोड़

एक था टाइगर-30.61 करोड़

Created On :   31 March 2025 10:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story