अपकमिंग फिल्म: 'परम सुंदरी' से सिद्धार्थ और जाह्नवी का फर्स्ट लुक हुआ आउट, पर्दे पर पहली बार रोमांस करते आएंगे नजर, इस दिन होगी रिलीज

परम सुंदरी से सिद्धार्थ और जाह्नवी का फर्स्ट लुक हुआ आउट, पर्दे पर पहली बार रोमांस करते आएंगे नजर, इस दिन होगी रिलीज
  • 'परम सुंदरी' से सिद्धार्थ और जाह्नवी का फर्स्ट लुक हुआ आउट
  • पर्दे पर पहली बार रोमांस करते आएंगे नजर
  • इस दिन होगी रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2024 अब जल्द ही खत्म होने वाला है इस साल कई सारी हिट फिल्में रिलीज हुईं जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया। वहीं अब आने वाले साल के लिए भी कई सारी फिल्मों की अनाउंसमेंट हो गई है जिनके लिए फैंस एक्साइटेड हैं। कुछ समय पहले खबरे आई थी कि, प्रोड्यूसर दिनेश विजन एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म बना रहे हैं। अब उस फिल्म का ऐलान हो गया है। दिनेश विजन ने अपनी आगामी फिल्म परम सुंदरी की अनाउंसमेंट कर दी है। इस रोमांटिक मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म से दोनों का पहला लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ और जाह्नवी पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़े -परिवार संग श्रीलंका में छुट्टियां मना रहीं दीया मिर्जा, बोलीं 'साल का सबसे अद्भुत समय'

परम सुंदरी का पहला लुक

इंस्टाग्राम हैंडल पर मेकर्स ने परम सुंदरी का पोस्टर और मोशन पोस्टर जारी किया गया है। मोशन पोस्टर में सिद्धार्थ ने जाह्नवी को अपनी गोद में उठाया हुआ है और दोनों साउथ इंडियन आउटफिट में क्यूट लग रहे हैं। इस पोस्टर के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, "नॉर्थ का स्वैग, साउथ का ग्रेस..., दो दुनिया टकराती हैं और चिंगारियां उठती है।"

अलग अलग पोस्टर भी हुआ रिलीज

जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा का फिल्म से अलग-अलग पोस्टर भी रिलीज किया है। नदी किनारे बैठीं साउथ की सुंदरी जाह्नवी बहुत खूबसूरत लग रही हैं, वहीं परम सिद्धार्थ स्टाइल में नजर आ रहे हैं। नॉर्थ के मुंडे और साउथ की सुंदरी की प्रेम कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हो रहे हैं।

जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

मेडोक फिल्म्स के बैनर तले बनी परम सुंदरी का निर्माण दिनेश विजन कर रहे हैं, जबकि डायरेक्शन तुषार जलोटा कर रहे हैं। सिद्धार्थ और जाह्नवी स्टारर मूवी की कहानी नॉर्थ के रहने वाले परम और साउथ की रहने वालीं सुंदरी की है, जिसे एक-दूसरे से प्यार हो जाएगा। फिल्म अगले साल 25 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दोनों की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।

यह भी पढ़े -पंचत्तव में विलीन हुआ श्याम बनेगल, अंतिम विदाई देने उमड़ा बॉलीवुड

Created On :   25 Dec 2024 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story