अपकमिंग वेब सीरीज: शाहरुख खान ने बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना के लिए फैंस से की खास रिक्वेस्ट, बोले- 'गुजारिश और बहुत दिल से मैं चाहता हूं...'
![शाहरुख खान ने बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना के लिए फैंस से की खास रिक्वेस्ट, बोले- गुजारिश और बहुत दिल से मैं चाहता हूं... शाहरुख खान ने बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना के लिए फैंस से की खास रिक्वेस्ट, बोले- गुजारिश और बहुत दिल से मैं चाहता हूं...](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/04/1400154-shahrukh.webp)
- शाहरुख खान ने बेटे आर्यनऔर बेटी सुहाना के लिए फैंस से की रिक्वेस्ट
- नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी सीरीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीती रात शाहरुख खान नेटफ्लिक्स के इवेंट से शामिल हुए थे। तभी से शाहरुख चर्चा में आ गए हैं इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं इस दौरान शाहरुख ने बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज की अनाउंसमेंट कर दी है। आर्यन सीरीज The Ba**ds of Bollywood से डेब्यू करने जा रहे हैं, वो इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। इस सीरीज को आर्यन की मां गौरी खान रेड चिलीज के बैनर के तले प्रोड्यूस कर रही हैं। इस इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने अपने फैंस से बच्चों को लेकर एक रिक्वेस्ट की है। तो चलिए जानते हैं शाहरुख ने बच्चों के लिए क्या रिक्वेस्ट की-
शाहरुख खान ने की गुजारिश
नेटफ्लिक्स ने अपने इस इवेंट में कई प्रोजेक्ट अनाउंस किए हैं। सैफ अली खान, ऋचा चड्ढा, राजकुमार राव, पत्रलेखा समेत कई सितारें इस इवेंट में पहुंचे थे। शाहरुख ने फैंस से कहा- गुजारिश और बहुत दिल से मैं चाहता हूं कि मेरे बेटे जो अपना पहला कदम रख रहे हैं डायरेक्शन में, मेरी बेटी जो एक्ट्रेस बन चुकी है। उन सबको भी 50 परसेंट प्यार भी अगर ये दुनिया दे दे जितना मुझे दिया है तो बहुत ज्यादा होगा।
यह भी पढ़े -ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर भारतीय मूल की चंद्रिका टंडन को पीएम मोदी ने दी बधाई
आर्यन के शो के बारे में की बात
शाहरुख ने आगे कहा- मैं अपने सारी कलीग को शुक्रिया कहना चाहता हूं जो इस सीरीज का हिस्सा बने हैं। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। मैंने सीरीज के कुछ एपिसोड्स देखे हैं और ये बहुत फनी हैं। मुझे फनी चीजें बहुत पसंद हैं। मेरे जोक्स पर लोग बुरा मान जाते हैं, तकलीफ हो जाती है, मैंने जोक करना छोड़ दिया। मैंने ये विरासत अपने बेटे को दे दिया। मैंने कहा जा बेटा, बाप का नाम रोशन कर।
Created On :   4 Feb 2025 12:39 PM IST