फाइनेंशियल ईयर 2024: साल 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स अदा करने वाले एक्टर बने शाहरुख, यहां देखें सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सितारों की लिस्ट

साल 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स अदा करने वाले एक्टर बने शाहरुख, यहां देखें सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सितारों की लिस्ट
  • सबसे ज्यादा टैक्स अदा करने वाले एक्टर बने शाहरुख
  • यहां देखें सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सितारों की लिस्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान की इस साल भी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है इसके बावजूद एक्टर ने बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सितारों को एक मामले में पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख ने सलमान खान और अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि, शाहरुख 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स अदा करने वाले एक्टर बन चुके हैं। उनका हाई टैक्स पेमेंट दिखाता है कि वो स्टारडम के साथ-साथ कमाई के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। फॉर्च्यून इंडिया ने सितंबर में FY23-24 के लिए भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब्रिटी की लिस्ट जारी की थी जिसमें शाहरुख का नाम सबसे आगे है। वहीं इस लिस्ट में क्रिकेटर्स के नाम भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े -'द राणा दग्गुबाती शो' में नजर आईं 'किसिक' आइटम नंबर पर परफॉर्म करने वालीं श्रीलीला

शाहरुख ने भरा 90 करोड़ से ज्याद टैक्स

फॉर्च्यून इंडिया की इस लिस्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ने पठान, जवान और डंकी जैसी तीन सुपरहिट फिल्मों के साथ करीब 92 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। इस मामले में उनसे पीछे तमिल स्टार थलापति विजय हैं जिन्होंने 80 करोड़ रुपये का टैक्स भरा था। सलमान खान की बात करें तो उन्होंने 75 करोड़ का टैक्स भरा। बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे उन्होंने सलमान से थोड़ा ही पीछे रहते हुए 71 करोड़ का टैक्स भरा है। वहीं क्रिकेटर विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। विराट कोहली ने 66 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है।

यह भी पढ़े -आईएफएफआई में हुआ जयन चेरियन की ‘रिदम ऑफ दम्मम’ का प्रीमियर

फाइनेंशियल ईयर 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सितारे

शाहरुख खान 92 करोड़ रुपये

थलापति विजय 80 करोड़ रुपये

सलमान खान 75 करोड़ रुपये

अमिताभ बच्चन 71 करोड़ रुपये

विराट कोहली 66 करोड़ रुपये

अजय देवगन 42 करोड़ रुपये

एमएस धोनी 38 करोड़ रुपये

रणबीर कपूर 36 करोड़ रुपये

सचिन तेंदुलकर 28 करोड़ रुपये

ऋतिक रोशन 28 करोड़ रुपये

यह भी पढ़े -ऑस्ट्रेलियाई सरकार का सोशल मीडिया बैन कानून सोनम कपूर को पसंद आया

Created On :   29 Nov 2024 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story