सैफ अली खान अटैक मामला: उर्वशी रौतेला से सैफ अली खान को लेकर किया गया सवाल, तो उन्होंने दिया ऐसा जवाब जिससे हो गईं ट्रोल, अब उन्होंने किया है माफीनामा जारी

उर्वशी रौतेला से सैफ अली खान को लेकर किया गया सवाल, तो उन्होंने दिया ऐसा जवाब जिससे हो गईं ट्रोल, अब उन्होंने किया है माफीनामा जारी
  • उर्वशी से किया सैफ के बारे में सवाल
  • उर्वशी ने दिया बेतुका जवाब
  • लोगों ने किया ट्रोल
  • उर्वशी ने किया माफी नामा जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान पर हुए हमले पर सेलेब्रिटीज से लेकर राजनेता तक सब हैरान हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ एक्टर्स के बीच इस मामले को लेकर चर्चा चल रही है। ऐसे में उर्वशी रैतेला से भी किए गए सवाल में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे कई सारे लोग उनको ट्रोल करने लग गए हैं। जिसके बाद उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए अपनी गलती मांग ली है। उन्होंने माफीनामा भी जारी किया है।

क्या है मामला?

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। मीडिया से हो रहे इंटरव्यू के समय उनसे सैफ अली खान को लेकर सवाल पूछा गया था, जिस पर उन्होंने सैफ अली खान की सेहत को लेकर चिंता जाहिर की और उसके बाद तुरंत ही वो अपनी फैंसी और लग्जरी वॉच की तारीफ करने लगीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। साथ ही ट्रोलर्स उनको लगातार ट्रोल कर रहे हैं।

उर्वशी ने मांगी माफी

सैफ को लेकर उर्वशई से हुए सवाल पर उन्होंने जवाब दिया था कि, 'मैंने अभी पढ़ा है कि वो अब फाइनली ठीक और खतरे के बाहर हैं। ये बहुत ही दुखद है। कितनी ज्यादा देखभाल करनी होती है। आप खुद ही सोचिए ना 'डाकु महाराज' की सक्सेस पर मेरी मां ने मुझे ये डायमंड स्टडेड रोलेक्स वॉच गिफ्ट की थी और मेरे पापा ने मुझे ये मिनी वॉच दी थी। लेकिन हम बाहर इसको पहनने में कॉन्फिडेंट फील नहीं करेंगे। ये पहनकर निकलने में कितना ज्यादा डर लगता है।' इस जवाब पर वो बहुत ही ज्यादा ट्रोल की गई हैं, जिसके बाद उन्होंने अब माफीनामा जारी करके माफी मांगी है।

एक्स पर किया पोस्ट

उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, 'डियर सैफ अली खान सर, मुझे उम्मीद है कि ये पोस्ट आपको मजबूत बनाएगा। मैं ये बहुत ही दुखी मन और अपराधबोध के साथ लिख रही हूं। मैं अब तक इस बात से अनजान थी कि आपके साथ क्या हुआ है। मैं इस बात को लेकर बेहद शर्मिंदा हूं कि अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ की सफलता का जश्न मना रही हूं। आप किस हालत में हैं, इस बात से बेखबर मैं गिफ्ट ले रही हूं। मुझे माफ करिएगा। आपको नजरअंदाज करने और इतना असंवेदनशील होने के लिए मुझे माफ कर दीजिए।’

माफीनामे में भी की गईं ट्रोल

इस पोस्ट के बाद भी ट्रोलर्स शांत नहीं हुए हैं। हालांकि, इस पोस्ट को उन्होंने डिलीट कर दया है। लेकिन, लोगों का कहना है कि, माफी मांगते वक्त भी अपनी फिल्म 'डाकू महाराज' का जिक्र करना नहीं भूल पाई हैं।

Created On :   18 Jan 2025 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story