Saif Ali Khan assault case: 'स्ट्रेचर लेकर आओ मैं सैफ अली खान हूं', खून से लथपथ एक्टर को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने सुनाई पूरी कहानी

स्ट्रेचर लेकर आओ मैं सैफ अली खान हूं, खून से लथपथ एक्टर को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने सुनाई पूरी कहानी
  • सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री में मचा हड़कंप
  • एक्टर को अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर ने बताई कहानी
  • खून से सना था सैफ का कुर्ता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है। हमले में सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें मुंबई की लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, उनकी हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

इस बीच जिस ऑटो रिक्शा में बैठकर सैफ अपने बेटे के साथ अस्पताल पहुंचे थे, उसके ड्राइवर ने उस रात की पूरी कहानी सुनाई है। भजन सिंह नाम के ऑटो ड्राइवर ने बताया कि वो उत्तराखंड से है और बीते 20 साल से मुंबई में ऑटो चला रहा है। ड्राइवर के मुताबिक उसने सैफ अली खान, उनके बेटे तैमूर और एक शख्स को उनकी बिल्डिंग के गेट से ऑटो में बिठाया था। ऑटो में बैठते ही सैफ और उनके साथ मौजूद एक शख्स ने उनसे पूछा था कि हॉस्पिटल पहुंचने में कितना समय लगेगा।

खून से सना था सैफ का कुर्ता

ऑटो ड्राइवर ने बताया कि सैफ अली खान उस समय सफेद कलर का कुर्ता पहने हुए थे जिस पर खून लगा हुआ था। ऑटोड्राइवर के मुताबिक एक्टर और उनके साथ मौजूद शख्स ने आपस में बात करके उसे बताया था कि वो उन्हें लीलावती हॉस्पिटल ले चलें।

ड्राइवर भजन सिंह ने बताया कि उन्हें तब तक पता नहीं था कि उनके ऑटो में फिल्म स्टार सैफ अली खान बैठे हैं। इसका पता उन्हें उस समय चला जब हॉस्पिटल पहुंचकर एक्टर ऑटो से नीचे उतरे और गार्ड से कहा, 'स्ट्रेचर लेकर आओ मैं सैफ अली खान हूं।'

ऑटो ड्राइवर ने बताया कि सैफ अली खान की बिल्डिंग के गेट पर कई लोग खड़े थे और जोर-जोर से रिक्शा-रिक्शा चिल्ला रहे थे। सैफ के साथ एक बच्चा और एक शख्स था। वो कौन था मैं नहीं पहचानता लेकिन उसकी उम्र 40 से 50 साल के बीच थी। ऑटो वाले का कहना है कि मुझे इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि जिस शख्स की मदद उसने की वो सैफ अली खान है. लेकिन वो सैफ की मदद करके खुश हैं।

Created On :   17 Jan 2025 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story