अपकमिंग फिल्म: 'केसरी 2' की रिलीज डेट हुई अनाउंस, अक्षय कुमार-माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में आएंगे नजर, जाने कब होगी रिलीज

केसरी 2 की रिलीज डेट हुई अनाउंस, अक्षय कुमार-माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में आएंगे नजर, जाने कब होगी रिलीज
  • 'केसरी 2' की रिलीज डेट हुई अनाउंस
  • अक्षय-माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में आएंगे नजर
  • जाने कब होगी रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2019 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ को दर्शकों का जमकर प्यार मिला था। फिल्म के गाने भी लोगों की बीच काफी पॉपुलर हुए थे।अब खिलाड़ी कुमार एक और ऐतिहासिक कहानी के साथ इसका चैप्टर 2 ला रहे हैं। ‘केसरी 2’ में इस बार अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आएंगीं। फैंस में इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। इन सबके बीच आज ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। जिसके बाद से फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

कब रिलीज होगी ‘केसरी 2’

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस ‘केसरी 2’ वकील सी शंकरन नायर की कहानी पर बेस्ड है जिन्होंने 1920 के दशक में जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। शनिवार को, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक्स हैंडल पर केसरी चैप्टर 2 की रिलीज डेट कंफर्म की। तरण आदर्श ने पोस्ट में लिखा, "अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे: 'केसरी चैप्टर 2' टाइटल है... नई रिलीज डेट लॉक हो गई है। केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर का टाइटल है। इसका निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है. ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में आएगी (गुड फ्राइडे)। " यानी गुड फ्राइडे के मौके पर इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म रघु पलाट और पुष्पा पलाट की किताब, द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है।

'केसरी' में अक्षय ने निभाया था हवलदार ईशर सिंह का रोल

बता दें कि अक्षय कुमार की 2019 में आई फिल्म ‘केसरी’ सारागढ़ी की लड़ाई की इनक्रेडिबल स्टोरी थी। जिसमें 21 सिख सैनिकों ने गोला-बारूद कम होने के बावजूद 10,000 अफगान सैनिकों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी। फिल्म में अक्षय ने हवलदार ईशर सिंह की भूमिका निभाई थी। फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी कैमियो में हैं। उन्होंने फिल्म में अक्षय की पत्नी की भूमिका निभाई थी। ये फिल्म उस साल की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक थी।

Created On :   15 Feb 2025 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story