Pushpa 2 Box Office Collection Day 37: खत्म हो रहा पुष्पा-2 का राज, रामचण और सोनू सूद की फिल्मों ने रोकी रफ्तार, शुक्रवार को किया सिर्फ इतना कलेक्शन

खत्म हो रहा पुष्पा-2 का राज, रामचण और सोनू सूद की फिल्मों ने रोकी रफ्तार, शुक्रवार को किया सिर्फ इतना कलेक्शन
  • बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी पुष्पा 2 की कमाई की रफ्तार
  • 37वें दिन की करीब 1 करोड़ की कमाई
  • गेम चेंबर और फतेह की रिलीज से पड़ा कमाई पर असर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने अपनी रिलीज के से लेकर उसके कई हफ्तों बाद तक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। फिल्म ने हर शुक्रवार को कमाई का नया कीर्तिमान स्थापित किया। इसी बीच हॉलीवुड की मुफासा और वरुण धवन की बेबी जॉन रिलीज हुईं, लेकिन इनका भी अल्लू अर्जुन की फिल्म के कलेक्शन पर कोई खास असर नहीं पड़ा।

37वें दिन निकला दम!

लेकिन अपनी रिलीज के 37वें दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहली बार बेहद कम बिजनेस किया। सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर कुल 1213 करोड़ रुपये की कमाई की है। लेकिन फिल्म का शुक्रवार (10 जनवरी) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहद निराशाजनक रहा है।

इन फिल्मों ने खत्म किया पुष्पा-2 का राज!

शुक्रवार यानी आज ही राम चरण की फिल्म गेम चेंजर भी रिलीज हुई है। शंकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 51.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। वहीं दूसरी तरफ पुष्पा 2 मुश्किल से एक करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई। सैक्निल्क के मुताबिक पुष्पा ने शुक्रवार को सिर्फ 1.15 करोड़ रुपये ही कमाए।

खबर लिखे जाने तकपुष्पा 2 ने 37वें दिन सिर्फ 1.15 करोड़ रुपये ही कमाए, जो कि किसी सिंगल डे में फिल्म की अब तक की सबसे कम कमाई है।

आगे निकली सोनू सूद की फिल्म

दूसरी तरफ सोनू सूद की मच अवेटेड फिल्म फतेह भी आज के ही दिन रिलीज हुई है। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन उम्मीद से ज्यादा करीब पौने 3 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह अपनी रिलीज के बाद से पहली बार ऐसा हुआ जब पुष्पा 2 ने किसी छोटी फिल्म से पिछड़ी हो।

अल्लू अर्जुन की फिल्म के सामने बेबी जॉन और मुफासा जैसी बड़ी फिल्में भी ढेर हो गई थीं। और अब जब सोनू सूद की कम प्रमोशन और कम बजट वाली फिल्म भी ज्यादा कमाई कर रही है तो कहानी साफ है कि लगातार डेढ़ महीने से अल्लू अर्जुन की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जो राज चल रहा था वो अब समाप्त होने की कगार पर है।

भले ही पुष्पा 2 अपने रिलीज के 37वें दिन कमजोर हो गई हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि ये फिल्म इससे छोटी हो जाती है। अल्लू अर्जुन स्टारर यह फिल्म पहले ही देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने सबसे ज्यादा ओपनिंग, सबसे बड़ी वीकेंड और किसी भी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन मूवी बन गई है।

Created On :   10 Jan 2025 11:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story