अपकमिंग फिल्म: जॉन अब्राहम की वजह से पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म एसएसएमबी29 में नहीं आएंगे नजर? प्रियंका-महेश बाबू के बाद इस एक्ट्रेस की एंट्री

जॉन अब्राहम की वजह से पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म एसएसएमबी29 में नहीं आएंगे नजर? प्रियंका-महेश बाबू के बाद इस एक्ट्रेस की एंट्री
  • जॉन की वजह से पृथ्वीराज फिल्म एसएसएमबी29 में नहीं आएंगे नजर?
  • प्रियंका-महेश बाबू के बाद इस एक्ट्रेस की एंट्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। डायरेक्टर एसएस राजामौली साउथ के बड़े डायरेक्टर हैं। फिल्म आरआरआर, बाहुबली जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले राजामौली इन दिनों अपनी नई फिल्म एसएसएमबी29 को चर्चा में है। इस फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म का कास्ट को लेकर आए दिन नए नए अपडेट्स सामने आ रहे है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को पहले ही शामिल कर लिया गया था। वहीं अब इसके अलावा एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री फिल्म में हो गई है। वहीं खबरें हैं कि, पृथ्वीराज सुकुमारन को जॉन अब्राहम से रिप्लेश कर दिया गया है। अब पृथ्वीराज सुकुमारन इस फिल्म में नजर नहीं आने वाले हैं।

जॉन की वजह से पृथ्वीराज एसएसएमबी29 में नहीं आएंगे नजर?

खबरों के अनुसार, जॉन अब्राहम की वजह से पृथ्वीराज सुकुमारन एसएस राजामौली की फिल्म एसएसएमबी 29 का हिस्सा नहीं होंगे। फिल्म एसएसएमबी29 में कथति तौर पर अब पृथ्वीराज की जगह जॉन अब्राहम को ले लिया गया है। वहीं, प्रियंका कुछ दिन पहले ही शूटिंग के लिए महेश बाबू के साथ हैदराबाद पहुंची थीं। जॉन अब्राहम को प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की SSMB29 में लिया गया है। पृथ्वीराज सुकुमारन की जगह ली है, जो मूल पसंद थे, लेकिन बात नहीं बन पाई। जॉन के साथ प्रियंका चोपड़ा के भी कई सीन हैं, जिनकी शूटिंग हैदराबाद में ही होगी।

फिल्म की शूटिंग हुई शूरु

प्रियंका और महेश बाबू ने अपनी शूटिंग शुरू कर दी है और जॉन जल्द ही उनके साथ जुड़ने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर जॉन अपनी फिल्म 'द डिप्लोमैट' की रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म एक पाकिस्तान में फंसी एक भारतीय लड़की को बचाने के मिशन पर है, जहां उसे जबरन शादी के लिए मजबूर किया गया था। कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी और अश्वथ भट्ट स्टारर ये फिल्म 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Created On :   28 Jan 2025 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story