सोनू सूद ने फैंस के दिया तोहफा: रिलीज के पहले दिन फिल्म 'फतेह' की टिकट का रेट होगा सिर्फ 99 रुपये, यहां जाने क्या है वजह?

रिलीज के पहले दिन फिल्म फतेह की टिकट का रेट होगा सिर्फ 99 रुपये, यहां जाने क्या है वजह?
  • सोनू सूद ने फैंस के दिया तोहफा
  • 'फतेह' की टिकट का रेट होगा सिर्फ 99 रुपये
  • यहां जाने क्या है वजह?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोनू सूद इन दिनों एक्टर फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर इस फिल्म से अपना डायरेक्शन डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। टीजर फुल ऑन एक्शन में भरपूर है और ब्लॉक बस्टर फिल्म एनिमल को टक्कर देने वाला लग रहा है। बीते दिनों फिल्म का गाना हिटमेन रिलीज किया गया था जिसे यो यो हनी सिंह ने अपनी अवाज दी है। गाने को फैंस ने काफी पसंद किया। फिल्म कल 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है इसी बीच एक्टर ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। उनकी फिल्म फतेह के पहले दिन के टिकट की कीमत सिर्फ 99 रुपये होगी।

पहले दिन सिर्फ 99 रुपये में देख पाएंगे फिल्म

सोनू सूद ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहते नजर आए, "साल 2020 में जब सभी कोविड शुरू हुआ तो बहुत सारे, हजारों-लाखों लोग जो मदद के लिए मुझ तक पहुंचना चाहते थे। उनके साथ साइबर फ्रॉड होने शुरू हो गए। उनके बैंक से पैसे निकाले गए। यह चीज मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आई। तो मैं सोच रहा था कि यह फिल्म जो आप लोगों के लिए बनाई गई है। ये आप तक कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और 10 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। तो आपके लिए और पूरे देश के लिए फतेह की टिकट का दाम रहेगा, 99 रुपये। इस फिल्म की पूरी की पूरी कलेक्शन का जो प्रॉफिट होगा, वो चैरिटी में जाएगा।"

फैंस कर रहे ऐसे रिएक्ट

सोशल मीडिया पर फैंस सोनू के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अब हमारी बारी है! जिसने हर मुश्किल घड़ी में साथ दिया अब उनके सपनों और संघर्ष को सलाम करने का वक्त है। सोनू सूद के साथ खड़े होकर दिखाइए कि इंसानियत अभी जिंदा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपकी पहल बहुत अच्छी है सर। हम सभी आपका साथ जरूर देंगे।' एक और यूजर ने लिखा, 'सर, हमें आप पर गर्व है। हम सभी आपके साथ हैं।'

फतेह फिल्म की कहानी

सोनू सूद की ये फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है, सोनू सूद का इस फिल्म में बेहद खतरनाक अंदाज देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी के बारे में अभी बहुत अधिक डिटेल सामने नही आई है, लेकिन इतना हिंट जरूर मिल गया है कि ये एक गैंगस्टर की कहानी है, जिसका किरदार सोनू सूद निभा रहें हैं। हालांकि अब यह गैंगस्टर अपना अतीत भूल कर आगे बढ़ चुका है और अपनी जिंदगी को शांत तरीके से बिता रहा है, लेकिन फिर एक लड़की साइबर माफिया का शिकार हो जाती है, वह दिल्ली से गायब हो जाती है, उसी लड़की को ढूंढने के लिए सोनू सूद अपनी पूरी जी जान लगा देंगे और जबरदस्त हाथापाई करते भी दिखाई देंगे।

Created On :   9 Jan 2025 10:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story