सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के परिवार ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को लिखा पत्र, बेटी के लिए मांगा न्याय 

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के परिवार ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को लिखा पत्र, बेटी के लिए मांगा न्याय 
राष्ट्रपति से गुहार सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के परिवार ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को लिखा पत्र, बेटी के लिए मांगा न्याय 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सलियन के माता-पिता ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखकर उनसे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि, एक्टर के मृत्यु से पहले उन्होंने भी आत्महत्या करके अपनी जान दे दी थी।

राष्ट्रपति को दिए गए पत्र के अनुसार, दिशा के पिता ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे उनकी बेटी की मौत का राजनीतिकरण कर रहें हैं। "हम आपसे अनुरोध करते हैं कि अधिकारियों को उचित कदम उठाने के लिए कहा जाए ताकि न्याय हो सके, नहीं तो हम अपना जीवन समाप्त कर लेंगे"।

कुछ दिन पहले दिशा सालियान की मां वसंती सलियन ने भी एक बयान दिया था, जिसमें नेताओं से दिशा की मौत के आसपास खड़ी हुई परिस्थितियों पर सवाल उठाकर उनकी बेटी के नाम को बदनाम करने से रोकने के लिए एक इमोश्नल अपील की था। उन्होंने कहा था, "मैंने अपनी इकलौती बेटी को खो दिया है। और ये लोग हमें बदनाम कर रहे हैं। वे मेरी बेटी का नाम अपनी राजनीति में घसीट रहे हैं। यह रुकना चाहिए। हमे शांति से रहने दे।”

दिशा ने राजपूत के अलावा भारती सिंह, रिया चक्रवर्ती और वरुण शर्मा जैसे अभिनेताओं के काम को भी संभाला था। पिछले साल, मुंबई पुलिस ने सालियान की मौत की जांच बंद कर दी थी क्योंकि इस मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी का कोई सबूत सामने नहीं आया था। पुलिस ने यह भी कहा था कि सलियन की मौत को सुशांत की मौत से जोड़ने वाले कई आरोपों का समर्थन करने के लिए उन्हें कोई सबूत नहीं मिला।
 

Created On :   25 March 2022 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story