गंभीर बीमारी के चलते एक्टर अरुण बाली का 79 साल की उम्र में निधन, अंतिम फिल्म साबित हुई गुडबाय, रिलीज के दिन ही हुआ निधन

Actor Arun Bali died at the age of 79, his film Goodbye released today
गंभीर बीमारी के चलते एक्टर अरुण बाली का 79 साल की उम्र में निधन, अंतिम फिल्म साबित हुई गुडबाय, रिलीज के दिन ही हुआ निधन
'गुडबाय' अरुण बाली गंभीर बीमारी के चलते एक्टर अरुण बाली का 79 साल की उम्र में निधन, अंतिम फिल्म साबित हुई गुडबाय, रिलीज के दिन ही हुआ निधन

डिजिटल डेस्क मुंबई।  इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर अरुण बाली का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई में सुबह 4:30 पर आखिरी सांसे ली हैं। अरुण बाली काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अरुण बाली ने अपने करियर में कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया है। अरुण बाली का जन्म साल 1942 में लाहौर में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक से की है। अरुण बाली ने साल 1991 में आई फिल्म "सौगंध" से बॉलीवु़ड में अपना पहला कदम रखा था। अरुण बाली कीपत्नी का नाम प्रकाश बाली हैं। उनका बेटा अंकुश बाली हैं। उनकी तीन बेटियां भी हैं जिनके नाम इतिश्री बाली, प्रगति बाली और स्तुति बाली सचदेव है। बता दें कि, आज ही उनकी फिल्म गुडबाय रिलीज हुई है।     

न्यूरोमस्कुलर बीमारी से जूझ रहे थे अरुण
अरूण बाली पिछले कुछ समय से न्यूरोमस्कुलर डिसीज मायस्थीनिया ग्रैविस बिमारी से जूझ रहे थे। इसके बाद उन्हें हीरानंदानी हॉस्पिटल में भर्ती भी कराया गया था। मायस्थीनिया ग्रैविस एक ऑटोइम्यून रोग है। ये बीमारी नर्व्स और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर के कारण होती है। टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार ने एक इंटरव्यू में अरुण बाली के बीमार होने की जानकारी दी थी।  इसके बाद अरुण बाली की बेटी ने भी उनकी बीमारी पर बात करते हुए बताया था कि उन्हें ऑटोइम्यून डिजीज हो गई है। 

29 से ज्यादा टीवी सीरियलों में कर चुके हैं काम
अरूण बाली ने "नीम का पेड़", "दस्तूर", "चाणक्य", "देख भाई देख", "द ग्रेट मराठा", "शक्तिमान", "स्वाभिमान", "देस में निकला होगा चांद", "कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन", "वो रहने वाली महलों की" और "देवों के देव महादेव" जैसे मशहूर और पॉपुलर सीरियलों में काम किया था।

47 से ज्यादा  मशहूर फिल्मों में निभाआ रोल 

अरूण बाली "सौगंध", "यलगार", "राजू बन गया जेंटलमैन", "खलनायक", "राम जाने", "पुलिसवाला गुंडा", "सबसे बड़ा खिलाड़ी", "सत्या", "शिकारी", "हे राम", "आंखें", "जमीन", "अरमान", "लगे रहो मुन्ना भाई", "3 इडियट्स", "बर्फी", "ओह माय गॉड", "पीके", "एयरलिफ्ट", "बागी", "केदारनाथ", "पानीपत" और "लाल सिंह चड्ढा" जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
 

Created On :   7 Oct 2022 11:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story