फिल्म कलेक्शन: फिल्म 'लवयापा' और 'बैडएस रवि कुमार' पर भारी पड़ी नागा की फिल्म 'थंडेल', जानें किस फिल्म ने रविवार को की कितनी कमाई
![फिल्म लवयापा और बैडएस रवि कुमार पर भारी पड़ी नागा की फिल्म थंडेल, जानें किस फिल्म ने रविवार को की कितनी कमाई फिल्म लवयापा और बैडएस रवि कुमार पर भारी पड़ी नागा की फिल्म थंडेल, जानें किस फिल्म ने रविवार को की कितनी कमाई](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/10/1401989-1401455-collection.webp)
- 'लवयापा' और 'बैडएस रवि कुमार' पर भारी पड़ी फिल्म 'थंडेल'
- जानें किस फिल्म ने रविवार को की कितनी कमाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। जनवरी के महीने में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई सारी फिल्में रिलीज हुई। लेकिन बॉलीवुड की कोई भी फिल्म लोगों का दिल जीतती नजर नहीं आ रही है। वहीं साउथ फिल्मों ने साल की शुरुआत के साथ ही लोगों का दिल जीतनी शुरु कर दिया है। वहीं अब फरवरी के महीने में भी साउथ की फिल्मों ने बॉलीवुड मूवीज की छुट्टी कर दी है। हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार और जुनैद खान की फिल्म लवयापा कुछ दिन पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है लेकिन नागा की फिल्म 'थंडेल' शानदार कलेक्शन कर रही है इस फिल्म ने मात्र 3 दिन में 35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है तो चलिए जानते हैं संडे को किस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया-
बैडएस रवि कुमार
हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार ने पहले दिन ठीक-ठाक कमाई करने में सफलता हासिल की थी। हालांकि दूसरे दिन से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है। शनिवार को इस फिल्म ने 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, रविवार के दिन छुट्टी होने के बावजूद इस फिल्म ने एक करोड़ 40 लाख रुपये ही बटोरे। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 6 करोड़ 15 लाख रुपये हो गया है।
फिल्म लवयापा
जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म लवयापा को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। फिल्म ने पहले दिन एक करोड़ 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन इस फिल्म ने एक करोड़ 65 लाख और तीसरे दिन भी इतनी ही कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 4 करोड़ 45 लाख रुपये हो गया है।
फिल्म थंडेल
7 फरवरी को रिलीड हुई नागा चैतन्या और साई पल्लवी की फिल्म तंडेल बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही है। फिल्म ने पहले तीन दिन में टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को इस फिल्म ने 11.5 करोड़, शनिवार को 12.1 करोड़ और रविवार को 12.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 35.85 करोड़ रुपये हो गई है।
फिल्म विदामुयार्ची
अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची भी टिकट खिड़की पर ठीक ठाक प्रदर्शन कर रही है। पहले दिन इस फिल्म ने 26 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली, लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 60 फीसदी से ज्यादा की गिरावट नजर आई। शुक्रवार को फिल्म ने 10.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन इस फिल्म ने 13.25 करोड़ और चौथे दिन 13 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 62.75 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म देवा
शाहिद कपूर की फिल्म देवा बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। फिल्म ने टिकट खिड़की पर अब तक बेहद कम कमाई की है। रविवार को इस फिल्म ने एक करोड़ 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म की कुल कमाई अब 31.75 करोड़ रुपये हो गई है।
Created On :   10 Feb 2025 9:44 AM IST