सैफ अली खान अटैक मामला: सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री का बड़ा बयान आया सामने, अंडरवर्ल्ड के शामिल होने पर क्या कहा?
- सैफ अली खान पर हुआ हमला
- महाराष्ट्र के गृहमंत्री का बयान आया सामने
- पुलिस की जांच लगातार जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री योगेश कदम का कहना है कि, इसके पीछे किसी भी अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ नहीं है। उन्होंने आगे कहा है कि, हमले का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ चोरी ही था। इसमें कोई भी दूसरा एंगल नहीं दिखाई दे रहा है। पुणे में शुक्रवार यानी 17 जनवरी को प्रेस को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा है कि, मुंबई पुलिस इस मामले की तह तक इंवेस्टिगेट कर रही है। उन्होंने आगे कहा है कि, मुंबई पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया है। जिसका चेहरा सीसीटीवी फुटेज में पाए हुए संदिग्ध से काफी मिलता जुलता है। उन्होंने ये भी कहा है कि, पुलिस एक और शख्स को ट्रैक कर रही है। जिसके बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आया संदिग्ध
बता दें, गुरुवार को सैफ अली खान के घर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। जिसमें संदिग्ध हमलावर कैद हुआ है। वो सीढ़ियों के रास्ते से बिल्डिंग से जल्दी-जल्दी उतर रहा था। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी के सैफ अली खान के घर में घुसने और बाहर निकलते हुए कोई भी वीडियो सामने नहीं आया है। पुलिस को जो फुटेज मिली है वो सीढ़ियों की है। जिसमें संदिग्ध आते और जाते दिखाई दिया है। लेकिन जब वो सीढ़ियों से नीचे उतर रहा है जब उसके पैर में काले रंग के जूते नजर आए हैं।
30 से ज्यादा टीमें कर रही हैं इंवेस्टिगेशन
लोकल पुलिस की तरफ से बीस टीमें बनाई गई हैं। क्राइम ब्रांच ने दस से ज्यादा टीमों का निर्माण किया है। जिससे ये साफ है कि, कुल 30 से भी ज्यादा टीमें इस मामले के खोजबीन में शामिल हैं।
Created On :   17 Jan 2025 6:43 PM IST