बिग बॉस 18 फिनाले: जानें बिग बॉस 18 की टॉप कॉन्ट्रोवर्सी, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर और रजत दलाल के बीच कई बार मचा बवाल

जानें बिग बॉस 18 की टॉप कॉन्ट्रोवर्सी, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर और रजत दलाल के बीच कई बार मचा बवाल
  • जानें बिग बॉस 18 की टॉप कॉन्ट्रोवर्सी
  • चाहत, अविनाश, कशिश और रजत के बीच कई बार मचा बवाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिग बॉस टीवी के सबसे कॉन्ट्रीवर्सियल शो में से एक हैं। इस शो के लाखों करोड़ों फैंस हैं। इन दिनों बिग बॉस 18 हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। JioCinema पर स्ट्रीमिंग के साथ बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले रविवार, 19 जनवरी को रात 9.30 बजे होगा। शो में फिलहाल, छह फाइनलिस्ट हैं। अभी बिग बॉस घर में करण वीर मेहरा, चुम दरांग, विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह मौजूद हैं। बिग बॉस का ये सीजन हर सीजन की तरह काफी पॉपुलर रहा। फैंस ने शो को जमकर प्यार भी दिया। वहीं इस बार शो में कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सीज भी हुईं, जिन्होंने भर भर कर चर्चा बटोरी।

कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा की लड़ाई

कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा पर वूमेनाइजर होने का आरोप लगाया। इसे लेकर सलमान खान ने भी कशिश को कई आरोप लगाए। यह मुद्दा घर में काफी विवादों में घिरा रहा।


अविनाश मिश्रा ने चाहत पांडे पर किए कमेंट

अविनाश मिश्रा ने चाहते पांडे पर गुस्से में आकर कई भद्दे कमेंट किए। इसे लेकर चाहत की मां ने भी अविनाश को काफी बातें सुनाई।


ईशा सिंह और शालीन भनोट का नाम जुड़ा

घर में सलमान ने ईशा और शालीन भनोट के रिश्ते को लेकर भी सवाल किए हैं। इसको लेकर बिग बॉस के घर और बाहर वालों के बीच काफी चर्चा हुई है।

रजत दलाल और दिग्विजय राठी की लड़ाई

बिग बॉस 18 में रजत दलाल और दिग्विजय राठी की लड़ाई हुई। इस हाईप्रोफाइल ड्रामे के बाद भी बिग बॉस काफी चर्चा में रहा।


रजत दलाल ने अविनाश मिश्रा को दी धमकी

रजत दलाल और अविनाश मिश्रा के बीच लड़ाई हुई। ये लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई थी। वहीं, रजत दलाल ने अविनाश को घर से बाहर जाकर देखने की धमकी दे दी।

चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को लेकर बात हुई

चाहत पांडे की मां के बिग बॉस के घर से आने के बाद उनके ब्वॉयफ्रैंड को लेकर काफी चर्चा रही। चाहत की मां ने मेकर्स से कहा कि अगर वे चाहत के किसी ब्वॉयफ्रैंड को लेकर आए तो उन्हें 21 लाख का इनाम देंगी।

करणवीर मेहरा की शादी को लेकर हुई चर्चा

करणवीर मेहरा की शादियों और तलाक को लेकर बिग बॉस में बहुत सी बातें होती रहीं। उनका चुम दरांग से भी नाम जुड़ा। हालांकि, इसको लेकर करण वीर ने अपना पक्ष साफ कर दिया है, वो चुम को अपना ही बता रहे हैं।


बिग बॉस के मेकर्स और करणवीर मेहरा की दोस्ती

खबरों की मानें तो बिग बॉस के घर में आई मीडिया ने कुछ सवाल किए। करणवीर को लेकर चर्चा है कि बिग बॉस के मेकर्स में उनका कोई दोस्त है जिसके कारण उनकी कोई आर्मी शो में वोट्स देने के लिए उनका सपोर्ट कर रही है। ऐसे में हाल ही में घर में और घर के बाहर मीडिया में भी काफी बातचीत हुई।

Created On :   19 Jan 2025 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story