बिग बॉस 18 फिनाले: जाने बिग बॉस के विनर को मिलेगी कितनी प्राइज मनी, कब और कहां देख सकेंगे सलमान खान के शो का ग्रैंड फिनाले

जाने बिग बॉस के विनर को मिलेगी कितनी प्राइज मनी, कब और कहां देख सकेंगे सलमान खान के शो का ग्रैंड फिनाले
  • जाने बिग बॉस के विनर को मिलेगी कितनी प्राइज मनी
  • कब और कहां देख सकेंगे सलमान खान के शो का ग्रैंड फिनाले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों बिग बॉस 18 हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। शो में फिलहाल, छह फाइनलिस्ट हैं। अभी बिग बॉस घर में करण वीर मेहरा, चुम दरांग, विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह मौजूद हैं। बिग बॉस का ये सीजन हर सीजन की तरह काफी पॉपुलर रहा। फैंस ने शो को जमकर प्यार भी दिया। वहीं इस बार शो में कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सीज भी हुईं, जिन्होंने भर भर कर चर्चा बटोरी। अब शो अपने आखिरी चरण में हैं। आज इस शो फाइनली अपना विनर मिल जाएगा। फैंस ये जानने के लिए बेहद ही एक्साइटे हैं कि शो का विनर कौन होगा?

कब और कहां देखें फिनाले

वीकेंड का वार एपिसोड के अनुसार बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले आज रविवार, 19 जनवरी, 2025 को रखा गया है। प्रशंसक लाइव टेलीकास्ट को JioCinema पर देख सकते हैं, लेकिन केवल प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ।

फाइनलिस्ट कौन हैं?

फिलहाल, शो के 5 फाइनालिस्ट का चयन होना बाकी है, खेल में उतार-चढ़ाव जारी है। अब तक, जो प्रतियोगी अभी भी दौड़ में हैं उनमें अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दरांग, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा और रजत दलाल शामिल हैं। शिल्पा शिरोडकर के निष्कासन के बाद, बिग बॉस ने फाइनलिस्ट की घोषणा की, जैसा कि उन्होंने कहा, "बिग बॉस 18 के फिनाले में जाने वाले सदस्य दिल्ली से करण, उज्जैन से विवियन, भोपाल से ईशा, फरीदाबाद से रजत, रायपुर से अविनाश और पासीघाट से चुम हैं।"

जाने विनर को मिलेगी कितनी रकम?

विनर की नकद प्राइजमनी के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं, जो पिछले सीजन की तरह ही 50 लाख रुपये होने की उम्मीद है। बिग बॉस 17 में कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने ट्रॉफी और उतनी ही पुरस्कार राशि अपने घर ले गए थे, हो सकता है कि इस साल भी इतनी ही राशी बिग बॉस 18 के विजेता को दी जाए।

Created On :   19 Jan 2025 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story