सैफ अली खान अटैक मामला: सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवर से करीना ने अब तक नहीं की बात, पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचा था ड्राइवर बोला- पैसों के बारे में नहीं सोचा

सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवर से करीना ने अब तक नहीं की बात, पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचा था ड्राइवर बोला- पैसों के बारे में नहीं सोचा
  • सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवर से करीना ने अब तक नहीं की बात
  • पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचा था ड्राइवर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। सैफ अली खान हमला मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने कुल 35 टीम बनाई हैं। जिसमें 15 टीम मुंबई क्राइम ने और 20 टीम मुंबई की लोकल पुलिस ने बनाई है। सैफ अली खान पर हमले के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा से शनिवार को मुंबई पुलिस ने पूछताछ की। राणा ने गुरुवार को सैफ को लीलावती अस्पताल पहुंचाया था। बता दें कि, सतगुरु दर्शन बिल्डिंग के पास एक महिला और लोगों ने उन्हें रोका था।

पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचा था ड्राइवर

सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में पूछताछ के लिए भजन सिंह को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया था। पुलिस स्टेशन से बाहर आकर उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान भजन सिंह ने बताया कि उन्होंने सैफ अली खान को सही समय पर अस्पताल पहुंचा दिया था, लेकिन अब तक इस मामले में करीना कपूर या अभिनेता के परिवार के किसी सदस्य ने उनसे संपर्क नहीं किया है।

सैफ से नहीं लिए कोई पैसे

पूछताछ के बाद ऑटो ड्राइवर ने कहा, 'मुझे बांद्रा पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मैंने उस रात पैसों के बारे में नहीं सोचा था। एक्टर को सात से आठ मिनट के भीतर अस्पताल छोड़ने के बाद उनसे किराया नहीं लिया। करीना कपूर या किसी और ने अभी तक मुझसे संपर्क नहीं किया है। मेरी उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है।'

सैफ अली खान को नहीं जानते थे ड्राइवर

राणा ने पहले कहा था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि गुरुवार को खून से सना कुर्ता पहनकर उनकी ऑटो में चढ़ने वाला बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान था। ऑटो ड्राइवर ने कहा था, 'जिस व्यक्ति का सफेद कुर्ता खून से लथपथ था, वह ऑटो में चढ़ गया। मैंने देखा कि उसकी गर्दन और पीठ पर चोट थी, लेकिन हाथ पर चोट नहीं लगी थी। जब हम अस्पताल के गेट पर पहुंचे, तभी उन्होंने गार्ड को स्ट्रेचर लाने के लिए बुलाया और कहा कि वह सैफ अली खान हैं।'

Created On :   18 Jan 2025 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story